Bihar Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार NDA में रहेंगे या पलटी मारने की तैयारी? JDU ने साफ किया रुख
JDU Press Conference: जेडीयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में रहेंगे. 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा.
Bihar News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे? इस सवाल के उठने के पीछे कई वजहें हैं. एक तरफ तेजस्वी यादव ने कहा था कि चार जून तक इंतजार कीजिए तो वहीं दूसरी ओर यह बात भी शुरू हो गई कि कांग्रेस नेतृत्व ने सीएम नीतीश कुमार से संपर्क साधा है. इस पर बुधवार (05 जून) को बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने पार्टी का रुख साफ कर दिया. प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम लोगों के यहां सच्चाई पहुंचती है, चर्चा नहीं. कोई संपर्क नहीं किया गया, जिसके लिए संपर्क किया गया उसके लिए नीतीश कुमार प्रस्थान कर गए हैं.
उद्धव ठाकरे से नीतीश कुमार की बातचीत पर कहा कि कोई किसी से बात करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हम लोग एनडीए के साथ हैं. ये हमारे नेतृत्व की खासियत है कि हम लोग जहां भी रहे अपने उसूलों से समझौता नहीं करते. हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में रहेंगे. 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा.
'कुछ सीटें हम नहीं जीत पाए जिसका मलाल'
बिहार में योगी मॉडल पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार में आज भी वही दम है जो 2005 और 2010 में था. चुनावी परिणाम इसका सही जवाब है. जो चुनाव के नतीजे आए हैं इसके लिए बिहार की जनता का आभार प्रकट करते हैं. कुछ सीटें हम नहीं जीत पाए जिसका हमें मलाल है. हमने एनडीए में जाने का जो फैसला किया उसका बिहार की जनता ने अनुमोदन किया है. जनता ने हम लोगों के फैसले पर मुहर लगा दी है.
आगे विजय चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि आज भी बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास कार्य को सही मानती है. प्रधानमंत्री की लोकप्रियता तो है ही साथ ही मुख्यमंत्री के कामों का बहुत बड़ा असर है. 20 साल लगातार शासन में रहने के बाद भी जनता में उनकी विश्वसनीयता बनी हुई है. ये 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए भी बहुत शुभ संकेत है. 2024 के नतीजों ने 2025 का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. आने वाले समय में एनडीए का भविष्य बिहार में उज्जवल है.
यह भी पढ़ें- एनडीए की बैठक से पहले नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार के लिए कर दी बड़ी मांग, NDA में बढ़ेगी टेंशन?