पटना: बिहार के राजनैतिक गलियारों में पिछले पांच दशक से राम विलास पासवान की मजबूत शाख रही. अब जब राम विलास पासवान जब सबको छोड़ कर चले गए तो उनकी मृत्यु पर हर कोई मर्माहत है. राम विलास को याद कर सब अपनी अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के बड़े हस्ताक्षर थे. प्रखर वक्ता लोकप्रिय राजनेता कुशल प्रशासक मजबूत संगठन कर्ता और बेहद मिलनसार रामविलास जी का चला जाना अत्यंत पीड़ा दायक है. नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान के साथ अपने संबंधों को आत्मीय बताते हुए कहा है कि हमारा और उनका रिश्ता बेहद पुराना था और उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है.
राम विलास को जेडीयू के अशोक चौधरी की श्रद्धांजलि
जेडीयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. समाजवादी आंदोलन के मज़बूत स्तम्भों में से एक स्व रामविलास पासवान जी ने सदा अभिवंचित वर्ग के लिए आवाज उठाने का काम किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें.
सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दी श्रद्धांजलि
बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रहरी का निधन दुखद है. साधारण परिवार में जन्म लेकर राजनैतिक क्षितिज पर छाना और इनका लंबा विधायी जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें