पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) केंद्र की राजनीति को लेकर काफी सक्रिय हैं. नीतीश कुमार विपक्षी एकता मुहिम को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार के ही प्रयास से 23 जून को विपक्ष की पहली बैठक और अभी बेंगलुरु में दूसरी बैठक होने जा रही है. इन सब के बीच बीजेपी विपक्षी चेहरा को लेकर बार-बार सवाल खड़ा कर रही है. इस रेस में नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद विपक्ष का चेहरा कौन होगा? इसको लेकर एबीपी ने सी वोटर (ABP Cvoter Survey) के साथ एक सर्वे कराया है. इसके नतीजे में लोगों ने विपक्षी चेहरा को तो स्पष्ट कर दिया है, लेकिन इसका परिणाम नीतीश कुमार के लिए झटका है.


रेस में प्रियंका गांधी सबसे आगे


एबीपी ने सी वोटर के साथ राहुल गांधी के बाद विपक्षी चेहरा को लेकर एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के परिणाम में 33 फीसद लोगों ने प्रियंका गांधी को पीएम पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है. 14-14 फीसद लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पसंद किया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 10 फीसद लोगों ने पसंद किया है. वहीं, 29 फीसद लोगों की इस संबंध कोई स्पष्ट राय नहीं है.


नीतीश की राह आसान नहीं


इस सर्वे का परिणाम नीतीश कुमार के लिए झटका है. विपक्षी पीएम पद के उम्मीदवार के लिस्ट से राहुल गांधी के नाम हट जाने के बाद भी लोगों की पहली पसंद गांधी परिवार से ही है. लोगों ने इस स्थिति में भी प्रियंका गांधी को सबसे ज्यादा पसंद किया है. 2024 लोकसभा चुनाव में नीतिश की राह में गांधी परिवार ही सबसे बड़ा रोड़ा है. इससे पीएम की गद्दी तक नीतीश की राह इतनी आसान नहीं है.


राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के बाद विपक्ष को किसे आगे करना चाहिए ?, स्रोत- सी वोटर



  • प्रियंका गांधी-33 %

  • नीतीश कुमार-14 %

  • केजरीवाल-14 %

  • ममता बनर्जी-10 %

  • पता नहीं-29 %


सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. सर्वे में 4 हजार 29 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढे़ं: Anant Singh: 'यही दिन देखने के लिए RJD....',मोकामा MLA नीलम देवी के नाम से पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल