पटना: जेडीयू से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने गुरुवार (11 मई) को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले ली. दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी उपस्थिति रहे. पार्टी जॉइन करते ही आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया.


मीडिया को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि सब नीतीश कुमार को पीएम कहते हैं. वो खुद भी नीतीश कुमार को पीएम मानते हैं. वो तो पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश बाबू पीएम थे, पीएम हैं और पीएम ही रहेंगे लेकिन पीएम का मतलब क्या होता है पलटी मार. पहचान क्या बनी है. बताइए कि आपने कितनी बार विश्वासघात किया है.



'आज देश कहां चला गया और बिहार वहीं'


आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पहले क्या बोलते थे कि देश में कोई काम नहीं हो रहा है. हमने कई बार उनको आईना दिखाने की कोशिश की. अगर काम नहीं हो रहा है तो नीतीश कुमार ये बताएं कि आज भारतवर्ष दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. यह कैसे हुआ? आज मुंबई गए हैं वहां वो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. जरा सोचिए कि देश कहां चला गया और बिहार आज कहां है?


आरसीपी सिंह बोले- सी शब्द से नीतीश को प्रेम


आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले जब भी नीतीश कुमार के पास जाते थे तो वो कहते कि क्राइम और करप्शन के वो खिलाफ हैं. उनको सी (C) शब्द से बड़ा प्रेम है लेकिन सी से चेयर (Chair) भी होता है. आज कल वो कुर्सी के लिए ही सब कर रहे हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में 2005 से भी खराब स्थिति हो गई है. आप एक मुख्यमंत्री का नाम बता दीजिए जो तीन दिन में तीन प्रदेश में है. ये किस काम के लिए हैं? एक दिन ओडिशा, दूसरे दिन झारखंड तो तीसरे दिन मुंबई पहुंच गए.


नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आगे आरसीपी सिंह ने कहा कि वो बार बार इतिहास की बात करते हैं. नीतीश कुमार इतिहास मत भूलें. 2019 में भी विपक्षी एकता की बात चली थी लेकिन नीतीश कुमार क्या एकता करेंगे. उनके नेता कौन हैं? बिना नेता की एकता होती है क्या?


यह भी पढ़ें- Bihar: 'दोषी हूं तो गोली से उड़ा दो...', बाहर आते ही पॉलिटिकल हुए आनंद मोहन! मंच से क्यों लिया इन दो नेताओं का नाम?