पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जानें वाले नेता मंजीत सिंह आज फिर एक बार अपने पुराने घर जेडीयू में वापसी करेंगे. जेडीयू के जिस बागी उम्मीदवार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को हराया था, उसे आज जेडीयू अपनाने जा रही है.


टिकट नहीं मिलने पर की थी बगावत 


दरसअल, जेडीयू से दो बार विधायक रह चुके मंजीत सिंह को इस बार के विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर से टिकट नहीं मिला था. इस बात से खफा होकर उन्होंने नीतीश कुमार से बगावत कर दी थी और बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था. चुनाव में मंजीत खुद तो हार ही गए, लेकिन उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को भी हरवा दिया. 


बता दें कि मंजीत सिंह पहली बार 2000 के विधानसभा में जीत कर आए थे. वहीं, दूसरी बार 2010 में उन्होंने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2015 में महागठबंधन में रहते हुए वो हार गए थे. ऐसे में उन्हें 2020 के चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी. मगर ऐसा नहीं हुआ, जिससे नाराज होकर उन्होंने बगावत कर दी थी. 


आरजेडी में जाने का किया था फैसला 


इसी बीच मंजीत सिंह ने आरजेडी के साथ जाने का फैसला कर लिया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर भी खिंचवा ली थी. तीन जुलाई को आरजेडी में शामिल होने का एलान भी कर दिया था. लेकिन नीतीश कुमार को जैसे ही ये पता चला तो उन्होंने रातों रात अपने कैबिनेट की मंत्री लेसी सिंह को मंजीत सिंह के घर भेजकर उन्हें मना लिया.


अब आज 2 बजे मंजीत सिंह पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं. इनके मिलन समारोह में ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री सजंय झा समेत बड़े नेता मौजूद रहेंगे.


यह भी पढ़ें -


बिहार: बड़ी मां का 'आशीर्वाद' लेने पहुंचे चिराग पासवान, पैतृक गांव पहुंच कर हुए भावुक, रोक नहीं पाए आंसू


Bihar Politics: ओसामा से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद के संबंध में कही ये बात