सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को इस बाबत पत्र जारी किया है. हालांकि, टुन्ना पांडेय के निलंबन के बाद भी जेडीयू नेताओं का गुस्सा कम नहीं हुआ है. आपत्तिजनक बयानों को लेकर वे अब भी टुन्ना पांडेय पर हमलावर हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता अजय सिंह ने टुन्ना पांडेय पर हमला बोला है.


मुख्यमंत्री को जेल भिजवाने की औकात नहीं 


जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने कहा, " टुन्ना पांडे की इतनी औकात नहीं है कि वो हमारे नेता को जेल भिजवा दे. वो पहले हम लोगों से फरिया लें. उसके बाद मुख्यमंत्री को जेल भिजवाने का काम करें. वहीं वो पहले अपने बारे में सोचें. कहीं ऐसा ना हो कि पार्टी से निकाले जाने के बाद वे जेल चले जाएं. वहीं, वो जिस पार्टी में जा रहे वहां से तो जेल जाना निश्चित है."


जेल जाने की तैयारी करें टुन्ना पांडेय


अजय सिंह ने कहा, " नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले शहाबुद्दीन का हश्र सबने देखा और अब टुन्ना पांडेय का भी वही हश्र होगा." उन्होंने कहा कि वो इतने दिनों से हमारे नेता के खिलाफ बोल रहे थे, लेकिन हम लोग चुप्पी साधे बैठे थे. लेकिन अब हम लोगों के सब्र का बांध टूट गया है. अब वह जेल जाने की तैयारी करें. नीतीश कुमार ने शराब बंद करा दिया तो ये अनापशनाप बकने लगे."


उन्होंने कहा, " टुन्ना पांडेय शुरू से लेकर अभी तक एनडीए का विरोध करते रहे हैं. वो कभी बीजेपी में रहे ही नहीं. उनकी लालू यादव से करोड़ों की डील हो गई है और उनसे बोला गया है कि आप एनडीए के बारे में अनापशनाप बोलिए. उन्होंने बीजेपी में रहकर हिंदुओं को ठगने का काम किया है."


यह  भी पढ़ें -


बिहार की महिलाओं को नीतीश कुमार का एक और 'तोहफा', बेटियों को आरक्षण के बाद अब किया ये बड़ा एलान


BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने किया निलंबित, नीतीश कुमार के खिलाफ की थी बयानबाजी