नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा इस बात पर नजर है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से कितने लोग मंत्री बनते हैं. नीतीश की पार्टी चाहती है कि चार मंत्री बनें. कयासों का दौर जारी है इस बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल होगी.


एबीपी न्यूज़ पर जेडीयू का फॉर्मूला


मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेडीयू ने कहा कि बिहार में बीजेपी के 17 सांसद हैं और केंद्र में पांच मंत्री. लेकिन जेडीयू के 16 सांसद हैं और एक भी मंत्री नहीं है. ऐसे में जेडीयू ने चार मंत्री पद मांगे हैं. इनमें दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री की बात कही गई है. बता दें कि मंत्री पद को लेकर सुशील मोदी के नाम की भी चर्चा है ऐसे में बीजेपी के छह मंत्री बिहार से हो जाएंगे.


मंत्रिमंडल में बिहार के तीन नेताओं को जगह मिल सकती है


खबरों के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल में बिहार के तीन नेताओं को जगह मिल सकती है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, एलजेपी के सांसद पशुपति कुमार पारस और जेडीयू के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.


परसों सुबह मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है


मोदी सरकार के कैबिनेट का विस्तार परसों सुबह हो सकता है. कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज है. दिल्ली आने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल के दर पहुंचे तो वहीं असम से सर्बानंद सोनेवाल और गोवा से नारायण राणे दिल्ली रवाना हो गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Modi Cabinet Expansion: दिल्ली रवाना हुए JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मोदी सरकार में बन सकते हैं मंत्री