नीतीश कुमार बोले- विशेषज्ञों के मुताबिक अभी और बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के मामले
नीतीश ने कहा, यह ध्यान रखा जाए कि ऑक्सीजन सिलिंडर की बर्बादी व बेवजह भंडारण न हो, साथ ही, दवा पर्याप्त रखें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.
![नीतीश कुमार बोले- विशेषज्ञों के मुताबिक अभी और बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के मामले Nitish Kumar said - According to experts, coronavirus cases may increase further नीतीश कुमार बोले- विशेषज्ञों के मुताबिक अभी और बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/6e5c0795ebcfff2ae83532b09a13a8e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं, विशेषज्ञों के अनुसार इसके अभी और बढ़ने की संभावना है. उन्होंने निर्देश दिया कि पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) सहित सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या बढ़ायी जाय. कुमार ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर हरेक पहलू पर गंभीरतापूर्वक विचार करें और परिस्थिति के अनुसार हर जरुरी कदम उठाएं.
नीतीश कुमार ने उनसे कहा कि जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इससे संक्रमितों का समय पर इलाज किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में चुनाव के लिए जो भी पुलिस कर्मी बाहर गये हैं, वापस लौटने पर उनकी जांच करवाएं तथा पुलिसकर्मियों की भी नियमित जांच करवाते रहें. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि ऑक्सीजन सिलिंडर की बर्बादी व बेवजह भंडारण न हो, साथ ही, दवा पर्याप्त रखें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.
टीकाकरण कार्य में भी और तेजी लाए जाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने टीकाकरण कार्य में भी और तेजी लाए जाने का निर्देश दिया और यह भी कहा कि सभी नगर निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का वितरण सुनिश्चित कराएं और लोगों को मास्क के प्रयोग के बारे में जानकारी दें.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: 24 घंटों में 67 और लोगों की मौत, जानें- किस जिले में कितने नए मामले आए सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)