Bihar Politics: नीतीश कुमार बोले- अमित शाह ने 20 साल पहले ही शुरू की राजनीति, ई सब को कुछ पता है...
Nitish Kumar Vs Amit Shah: नीतीश कुमार कंकड़बाग स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे थे. डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मौके पर कई और लोग भी थे.
पटना: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि (Dr. Ram Manohar Lohia's Death Anniversary) पर फिर बीजेपी (BJP) को आड़े हाथों लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह (Amit Shah) पर हमला होला. बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कंकड़बाग स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने पूछा कि अमित शाह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जयप्रकाश नारायण के आदर्शों को भूल चुके हैं. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप जिसका नाम ले रहे हैं उसको जेपी से कोई मतलब है? जो राजनीति ही 20 साल से शुरू किया है उसको जयप्रकाश नारायण के बारे में क्या पता है.
नीतीश कुमार ने कहा कि जेपी के बारे में अमित शाह को क्या जानकारी है? कुछ आईडिया है उनके बारे में? कब से राजनीति में आए हैं सब लोग जानते हैं. मौका मिल गया है तो कुछ भी बोलते रहते है. जेपी से कोई रिश्ता रहा है उन लोगों का, हम लोगों का क्या रिश्ता रहा है ये सब जानते हैं. हमलोगों ने उनके नेतृत्व में काम किया है. उस समय जेपी आंदोलन था. हमलोगों को जेपी से लगाव था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, बोली- परिवार से मिलाना है, युवक पहुंचा तो पीट-पीटकर मार डाला
'गांधी, लोहिया, जयप्रकाश के विचारों पर कर रहे काम'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि वो जब स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तब लोहिया जी का भाषण सुनने जाया करते थे. दुखद बात यह रही कि बहुत कम समय में ही उनकी मृत्यु हो गई. अखबारों में भी उनकी बातों को वो पढ़ते रहते थे. गांधी, लोहिया और जयप्रकाश के विचारों पर ही आज काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने तीन लोगों को कुचला, सबकी मौत, हादसे के बाद लगी आग