CM नीतीश बोले- 'भूलिए मत, पहले पटना में क्या था, शाम में दुकानें बंद हो जाती थीं...' बगल में सुनते रहे तेजस्वी यादव
Bihar Politics: ज्ञान भवन में स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम था. सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद थे. इस मौके पर 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया.
पटना: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी (RJD) के साथ मिलकर सरकार बनाई है लेकिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम में वे पुरानी बातों को दोहराने लगे. इसी दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि मौजूद लोग थोड़े देर के लिए चौंक गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सामने ही आरजेडी के दौर के दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि पटना में कुछ था? शाम होते ही दुकानें बंद हो जाती थीं. नीतीश कुमार बोलते रहे और तेजस्वी सुनते रहे.
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज देखिए कितना काम हुआ है. उन्होंने मीडिया वाले से कहा कि पहले और अब की स्थिति के बारे में नई पीढ़ी को आप बताइए. इस दौरान नीतीश कुमार ने पुराने दौर की बातों को मीडिया को भी याद कराने को कहा. सीएम पटना के ज्ञान भवन में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
'कोरोना बढ़ रहा है, ध्यान रखना है'
इधर, नीतीश कुमार ने अपने पॉकेट से मास्क निकाल कर दिखाते हुए कहा कि लोग मास्क को लगाना भूल गए थे. हम भी आजकल पॉकेट में लेकर चलते हैं. ध्यान देना होगा. फिर कोरोना वायरस की खबर आ रही है. लोग मास्क लगाना भूल गए थे. पॉकेट में रखते थे. देखिए हम भी पॉकेट में रखे हुए हैं. कहा कि लगता है कि फिर से मास्क पहनवाना पड़ेगा.
9469 स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
दरअसल, शुक्रवार को एक ही दिन में एक ही विभाग के नव चयनित 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसी को लेकर कार्यक्रम था. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- "बिहार ने जो राह दिखाई अब पूरे देश को हमारे नौकरी-रोजगार के मुद्दे पर आना ही होगा. हमने 2020 चुनाव में उदाहरण स्थापित किया. अब मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें- Bihar 10 Lakh Jobs: नौकरी के लिए राबड़ी आवास के बाहर पुलिस मित्र का धरना, तेजस्वी यादव के वादे पर उठाए सवाल