पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही कहा जा रहा है एमएसपी समाप्त नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि कुछ राज्यों में इसके बारे में कुछ भ्रम है, जिसके लिए बातचीत हो रही है. पटना में सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि कानून के संबंध में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में कहा कि किसान आंदोलन को लेकर बातचीत चल ही रही है.


यह बिहार का मुद्दा है ही नहीं- नीतीश कुमार


नीतीश कुमार ने कृषि कानून के संबंध में पूछे जाने पर कहा, "प्रारंभ से ही बताया जा रहा है कि एमएसपी समाप्त नहीं होगा, बल्कि लोगों को यह आजादी मिल रही है कि किसान जहां भी चाहें अनाज बेच सकते हैं. यह किसान के फायदे के लिए है. कुछ राज्यों में पुरानी परंपरा के कारण इसको लेकर कुछ भ्रम की स्थिति है. बातचीत हो रही है. मुझे लगता है कि बातचीत से भ्रम दूर होगा, ऐसा मुझे विश्वास है."


नीतीश कुमार ने कहा कि, "यह बिहार का मुद्दा है ही नहीं है. हम लोग ने 2006 में एपीएमसी समाप्त कर दी है. हम लोग प्रारंभ से ही किसानों के हित में काम कर रहे हैं, कभी किसी को कष्ट न हो इस पर ध्यान देते हैं."


यह भी पढ़ें-


PMCH के नए भवन का हुआ शिलान्यास, बिहार सरकार का दावा- दुनिया का 'दूसरा' सबसे बड़ा अस्पताल होगा


कैबिनेट विस्तार को लेकर कहां फंसा है पेंच? खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया खुलासा