पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बिहार के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर से प्राप्त कर लेंगे और बिहार के साथ देश और पूरी दुनिया में अपनी पहचान पुर्नस्थापित कर लेंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य की तेजी से बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आबादी बढ़ रही है, क्षेत्रफल सीमित है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रजनन दर को घटाने के लिए लड़कियों को शिक्षित करना जरुरी है.


पटना के ज्ञान भवन में 109 वें 'बिहार दिवस' पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. मुख्यमंत्री बिहार दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है यह ज्ञान की भूमि है. पूर्व में बिहार काफी विकसित रहा है. उन्होंने कहा, "बिहार दिवस मनाने का मकसद है कि बिहार को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएं एवं बिहार को विकसित करें. सबलोगों के मन में आत्मविश्वास बढ़े, सभी लोग प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएं. देश और देश के बाहर भी बिहार दिवस मनाया जाने लगा है. "


लड़कियों को शिक्षित करना जरुरी- नीतीश कुमार


मुख्यमंत्री ने कहा कि, "जब सभी लोग शिक्षित होंगे तभी बिहार फिर से गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करेगा, बिहार फिर से आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. हमलोगों ने लड़कियों के पढ़ने के लिए पोशाक और साईकिल योजना शुरु की. राज्य की आबादी बढ़ रही है, क्षेत्रफल सीमित है. राज्य में प्रजनन दर को घटाने के लिए लड़कियों को शिक्षित करना जरुरी है." नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बिहार के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर से प्राप्त कर लेंगे और बिहार के साथ देश और पूरी दुनिया में अपनी पहचान पुर्नस्थापित कर लेंगे.


बिहार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर इस बार का थीम जल-जीवन-हरियाली को रखा गया. जल-जीवन-हरियाली अभियान का मतलब है जल और हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है. बिहार दिवस पर बापू की चर्चा जरुरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बापू के विचारों को 10 से 15 प्रतिशत लोग अपना लें तो बिहार भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यक्रमों में राज्यगीत गाने की अपील की, जिससे बिहार के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो सके.


यह भी पढ़ें-


नीतीश कुमार की अपील- होली के समय सार्वजनिक आयोजन न करें, बढ़ने लगे हैं कोरोना मामले


बिहार: अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने की महिला की पिटाई, फिर घर से निकाल दिया बाहर