नीतीश कुमार बोले- राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश के साथ जो कुछ हुआ, गलत हुआ, बिहार की जनता देख रही है
नीतीश कुमार ने कहा कि रविवार को राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ वह गलत हुआ, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
![नीतीश कुमार बोले- राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश के साथ जो कुछ हुआ, गलत हुआ, बिहार की जनता देख रही है Nitish Kumar Said, Harivansh's heckling by Rajya Sabha MPs has 'hurt' Bihar's prestige नीतीश कुमार बोले- राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश के साथ जो कुछ हुआ, गलत हुआ, बिहार की जनता देख रही है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/24004313/nitish-kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा में कृषि विधेयकों के पेश करने के बाद विपक्षी सदस्यों द्वारा उपसभापति हरिवंश के साथ किए गए व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि राज्यसभा में रविवार को जो भी करने की कोशिश की गई, वह बुरा हुआ. उन्होंने कहा कि संसद में पास कृषि विधेयकों से किसानों को बहुत लाभ होगा.
मुख्यमंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की कई सड़क और पुल योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि रविवार को राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ वह गलत हुआ, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा से भी कृषि विधेयक पास हो गया. उन्होंने कहा, "संसद से पारित नए कृषि विधेयकों से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. यह विधेयक किसानों के हित में है."
जनता राज्य और केंद्र की सरकार का काम देख रही है- नीतीश
उन्होंने कहा कि आम लोगों के हक में काम हुआ है जब इसका लाभ मिलेगा तब चीजें स्पष्ट होंगी. उन्होंने कहा कि पहले ही बिचौलियों को समाप्त कर दिया गया है. जदयू अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार की जनता राज्य और केंद्र की सरकार का काम देख रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विपक्ष की बातों का जनता पर कोई प्रभाव नहीं है.
नीतीश ने सोमवार को शुरू हो रही योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि इन योजनाओं के शुरू होने से उन्हें खुशी हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री को दिल्ली-गाजीपुर सड़क को बिहार के बक्सर तक बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे बिहार का लखनऊ, दिल्ली से जुड़ने का एक और विकल्प खुल जाएगा.
यह भी पढ़ें-
राजनीति में आने के सवाल पर DGP गुप्तेश्वर पांडे ने पूछा - क्या राजनीति में जाना है पाप ?
RJD MLA के बूथ कब्जा करने वाले बयान से गरमाई सियासत, जल संसाधन मंत्री ने कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)