पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार (14 जून) को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कह दिया कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. इस तरह की आशंका जताते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग काम जल्दी निपटाएं. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बीजेपी ने हमला बोला है. गुरुवार (15 जून) को बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि नीतीश कुमार अफवाह उड़ा रहे हैं कि समय से पहले लोकसभा का चुनाव हो जाएगा. वह अफवाह के मास्टर हैं.


'क्या विपक्षी दलों को डरा रहे सीएम?'


सीएम पर हमलावर निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार की आरजेडी से डील हुई है कि तेजस्वी को वह मुख्यमंत्री बनाएंगे और खुद राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे. नीतीश कुमार इसलिए बेचैन हैं. नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. उससे पहले वह बयान दे रहे हैं कि समय से पहले लोकसभा चुनाव हो जाएगा. ऐसा कह कर वह क्या विपक्षी दलों को डराने की कोशिश कर रहे हैं कि उनको विपक्ष अपना नेता चुन ले या यूपीए संयोजक चुन ले?


जल्द तेजस्वी को बनाना पड़ेगा सीएम: निखिल


बीजेपी प्रवक्ता ने अपने बयान में आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार गजब का प्रोपेगेंडा चला रहे हैं. भ्रष्टाचारी लालू की गोद में बैठकर नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. अपना रिटायरमेंट प्लान नीतीश ने तैयार कर लिया है. जल्द ही तेजस्वी यादव को सीएम बनाना पड़ेगा.


'कोई ठिकाना है, पहले चुनाव हो जाए'


बता दें कि नीतीश कुमार ने समय से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका जताई है. बुधवार को कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अधिकारियों से काम को जल्दी निपटाने के लिए कहा. नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक कर लेंगे, लेकिन हम तो आग्रह करेंगे कि और जल्दी कीजिए क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है? कोई ठिकाना है, पहले ही चुनाव हो जाए, इसलिए तेजी से काम कीजिए.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Security: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM