पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार (13 फरवरी) को सदन में कहा कि अब हम लोगों को मिलकर रहना है. बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम सदन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी दोनों पार्टियां मिलकर काम करेंगी. कहा कि अगले चुनाव (2025 विधानसभा चुनाव) में एनडीए की 200 से ज्यादा सीटों पर जीत होगी. यह भी कहा कि बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेंगे. सदन में नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाला है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.


जातीय आधारित गणना में आरजेडी की कोई भूमिका नहीं


सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए जवाब दिया. जाति आधारित गणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा जातीय जनगणना का क्रेडिट आरजेडी ले रही जबकि उसकी कोई भूमिका नहीं है. नीतीश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने इसकी जानकारी दी थी इस पर हमने काम किया.


विकास के लिए लगातार काम कर रहे


सदन में सीएम नीतीश कुमार ने अपने कामों की चर्चा की. इस दौरान कहा कि हम विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस बल कितना कम था, अब बहाली हो रही है. लोगों की सेवा कर रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि हर क्षेत्र में काम किया गया. पुल-पुलिया का निर्माण करवाया गया. पांच घंटा में कहीं से पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. किसी के घर में शौचालय नहीं था. लोगों को घर में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया. महिलाओं के लिए कितना काम किया गया. पंचायतों में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया.


विधायकों की खरीद-फरोख्त पर क्या बोले?


वहीं दूसरी ओर फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की हुई खरीद-फरोख्त से जुड़े मामलों पर भी सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया. उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच करवाने की बात फिर दोहराई. कहा कि सब जांच करवाएंगे, कौन किसको क्या दिया, गड़बड़ी किसने की. सब लोग अलर्ट रहिए. कोई आदमी पार्टी छोड़ेगा, उसको रिजाइन करना होगा. फिर से चुनाव लड़ना होगा.


यह भी पढ़ें- Subhash Yadav: लालू के साले सुभाष यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी पुलिस