नीतीश कुमार बोले- PM या CM बनने की इच्छा नहीं, तेजस्वी को आगे बढ़ाना, BJP को हराना मकसद
Bihar CM Nitish Kumar Statement: मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक हुई. इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार ने यह बड़ा बयान दिया है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक में एक बड़ा एलान किया है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम या सीएम बनने की उनकी इच्छा नहीं है बल्कि बीजेपी को हराना मकसद है. इसके पहले बीते सोमवार को भी नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात नालंदा में कही थी. वे डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर तेजस्वी यादव के साथ नालंदा गए थे.
सीएम के बयान के बाद आने लगी प्रतिक्रिया
इधर नीतीश कुमार के इस बयान के बाद प्रतिक्रिया भी आने लगी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि आने वाला वक्त बिहार में तेजस्वी यादव का है. यह हालांकि यह नीतीश कुमार का अपना स्टैंड है. जब महागठबंधन के कोर ग्रुप की बैठक होगी तो उसमें फैसला लिया जाएगा. तेजस्वी यादव अच्छा काम कर रहे हैं. सूबे की चिंता है. वो रोजगार की भी चिंता कर रहे हैं. युवाओं की चिंता कर रहे हैं. अगर वो आगे बढ़ रहे हैं तो महागठबंधन भी आगे बढ़ेगा.
तेजस्वी को आगे बढ़ाने पर सीएम का फोकस
मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों की हुई बैठक में सीएम नीतीश कुमार का यह कहना कि तेजस्वी को आगे बढ़ाना है यह कोई पहली बार नहीं है. सोमवार को उन्होंने नालंदा में भी यह बात कही थी और इसके पहले भी वह पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कह चुके हैं. इसके अवाला वह लगातार विपक्षी दल को एकजुट करने की बात कह रहे हैं. इसी दौरान एक बार फिर सीएम ने मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों की बैठक में यह बयान दिया कि तेजस्वी को आगे बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी में गेम फिक्स कर रहे CM नीतीश? 10 प्वाइंट में समझें मायने