पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हैं. आज छह जनवरी को यात्रा का दूसरा दिन है. दूसरे दिन नीतीश कुमार शिवहर पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने शिवहर के बसहिया गांव में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया. सीएम के साथ बिहार सरकार के कई बड़े अफसर और मंत्री भी मौजूद थे. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का सीएम ने जायजा लिया. साथ ही सात निश्चय योजना की गांव में क्या स्थिति है इस बात की भी जानकारी ली. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बातचीत में जाति आधारित जनगणना पर बात की.


नीतीश कुमार ने कहा कि सभी घरों में जाकर एक-एक बात पूछी जाएगी तभी संख्या सही आएगी. सभी जाति की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी होगी. सर्वेक्षण ऐसा किया जाएगा जिससे सरकार को पूरी जानकारी हो ताकि विकास के लिए और क्या-क्या किया जाना चाहिए यह पता चले. कोई जाति की जगह उप जाति बता देता है. उप जाति लिखा जाना ठीक नहीं है. पूरी ट्रेनिंग दी गई है. अब जाति आधारित जनगणना करने जा रहे हैं. 



सरकार को होगी एक-एक चीज की जानकारी


सीएम ने कहा कि अगर कोई बाहर रह रहा है तो उसके साथ कम्युनिकेशन ठीक से होना चाहिए. पूरे राज्य की जनसंख्या हो जाएगी. हम सिर्फ जाति आधारित गणना नहीं करवा रहे हैं. पूरा का पूरा ऐसा सर्वेक्षण हो रहा है कि सरकार को जानकारी होगी एक-एक चीज की ताकि सरकार को पता चले कि और क्या-क्या हो सकता है. हम लोग केंद्र को तो इसकी जानकारी देंगे ही कि क्या स्थिति है.  



वहीं बड़ी संख्या में दिव्यांग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे जिनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीणों से भी बातचीत की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज को उपलब्धि बताया. कॉलेज में खेल की व्यवस्था और इसके मेंटेनेंस को लेकर निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें- बिहार में जहां-जहां नीतीश जा रहे वहां BTET, CTET और STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पकड़ किया जा नजरबंद, BJP का दावा