पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) द्वारा रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बवाल मचा है. बीजेपी कार्रवाई की मांग कर रही है साथ ही इस्तीफा भी मांगा जा रहा है. शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सवाल किया गया. वे समाधाना यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत गुरुवार को दरभंगा में थे.
दरअसल, नीतीश कुमार जब दरभंगा में अपनी यात्रा के दौरान लोगों से मिलजुल रहे थे तो इस दौरान मीडिया ने शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर सवाल किया. पूछा गया कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमको पता नहीं है. हम देखे नहीं हैं. हम पूछ लेंगे उनसे. इतना कहते हुए नीतीश कुमार ने बाकी सवालों को छोड़ दिया.
भड़की भारतीय जनता पार्टी
इधर, लगातार बीजेपी शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई की मांग कर ही है. गुरुवार को ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- "बिहार के शिक्षा मंत्री महा बोगस ही नहीं महा झूठा आदमी हैं. आत्ममुग्धता भरा प्रवचन सुनिए, "सिर्फ चंद्रशेखर लिखते हैं, नाम के आगे-पीछे कुछ नहीं लिखते. यानी जाति से ऊपर उठ गए हैं. चुनावी पर्चा में 'यादव' लिखकर वोट मांगते हैं. काम करो. बकवास बंद करो. छात्र- युवाओं को बेवकूफ मत बनाओ."
बीजेपी के विधायक नीरज बबलू ने आगे कहा कि जो वर्षों पुराना हम लोगों का एक धार्मिक ग्रंथ है रामचरित मानस, इस पर शिक्षा मंत्री ने हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया है. मुझे लगता है कि इन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हमको लगता है कि किसी धर्म के लोगों को खुश रखने के लिए इस तरह का अनाप-सनाप बयान देते हैं.
यह भी पढ़ें- कार्तिक, सुधाकर के बाद अब चंद्रशेखर का नंबर? तीनों RJD से हैं, शिक्षा मंत्री के बयान पर UP तक बवाल | 10 बड़ी बातें