अरुणाचल प्रदेश में JDU में टूट पर नीतीश कुमार बोले- यह सब कोई बड़ी बात नहीं
अरुणाचल प्रदेश में पार्टी विधायकों के बगावत पर सीएम नीतीश ने कहा कि ये सब कोई बात नहीं है. 26 और 27 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की मीटिंग है. इससे पहले वो लोग अलग हो गए हैं.
पटना: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों ने पार्टी से बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया है. अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के 7 विधायकों में से 6 विधायकों के पार्टी से बगावत करने के संबंध में जब जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये सब कोई बात नहीं है. 26 और 27 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की मीटिंग है. इससे पहले वो लोग अलग हो गए हैं.
हालांकि, अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू में टूट पर आरजेडी ने चुटकी ली है. आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल करा लिए गए है. बीजेपी का नीतीश कुमार को क्रिसमस गिफ्ट. इधर, पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहा कि भाजपा ने जेडीयू के 6 विधायकों को तोड़कर अपने पाले में शामिल करा लिया. अब बिहार में भी भाजपा यही खेल करेगी. संभल जाइये नीतीश जी.
जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल करा लिए गए है।
बीजेपी का नीतीश कुमार को क्रिसमस गिफ़्ट। — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 25, 2020
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो खेल अरुणाचल में खेला, यही खेल वो बिहार में दोहराएगी क्योंकि बिहार के भाजपा के दो-दो डिप्टी सीएम ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है.
उन्होंने कहा, " इस मुलाकात के कई मायने निकल रहे हैं. भाजपा कैबिनेट विस्तार के पहले कहीं अपना विस्तार बिहार में ना कर ले. अपने दम पर कहीं सरकार ने बना लें. इस बात की आशंका है. ऐसे में मुख्यमंत्री जी समय रहते कुछ बोलिए और करिए. सबसे महत्वपूर्ण बात कि संभल जाइए."
मालूम हो कि पिछले साल अप्रैल माह में सम्पन्न हुए अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 15 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे और 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन अब इन सात विधायकों में से 6 भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों का नाम तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोयू सिंयोग्जु और कांगोगताकू है.
गौरतलब है कि 60 विधानसभा सीटों वाली अरुणाचल प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटो पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें -
लड़की ने शादी से किया इनकार, सिरफिरे आशिक ने चाकू मारकर की हत्या बिहार: विपक्ष की अपील के बाद भी कृषि कानूनों के विरोध में नहीं उतरे किसान