पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को लोहिया पथ चक्र के तीसरे भाग का लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोड का जायजा भी लिया, लेकिन इसी बीच एक बाहरी युवक सीएम तक पहुंच गया और नारेबाजी करने लगा. सीएम नीतीश जब रोड का जायजा ले रहे थे तो पत्रकारों को भी वहां तक नहीं जाने दिया गया, लेकिन एक बाहरी युवक सीएम के पास पहुंच गया. युवक को देख तुरंत कोतवाली थाना की पुलिस ने उसको पकड़ा और पकड़ कर ले गई.
नौकरी देने की कर रहा था मांग
मिली जानकारी के अनुसार युवक सीएम नीतीश कुमार से नौकरी देने की मांग करने लगा. हाथों में पोस्टर लिए युवक ने बार-बार कहना शुरू कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के बिहार भवन में बिहार के युवाओं को रोजगार दो. उसकी बातों को सुनकर नीतीश कुमार अचानक से पलटे. वहीं सीएम नीतीश के साथ मौजूद अधिकारियों ने युवक के हाथों से कागज छीन लिया. इस बीच, कोतवाली थाने की पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और उसे थाने लेकर चली गई.
युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है
बता दें कि सीएम नीतीश की सुरक्षा में ये पहली बार चूक नहीं हुई है. इससे पहले भी कई बार सीएम की सुरक्षा में चूक हुई है. बाहरी युवक कौन था? फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस भी कुछ बोलने से बच रही है. वहीं, कोतवाली थाने की पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और उसे थाने लाया गया है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक के इस मामले ने अधिकारियों और पुलिस वालों के होश उड़ा दिए.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी पर नीतीश कुमार के दिए बयान पर राजनीति गरमाई, BJP ने की CM से इस्तीफे की मांग