Tejashwi Yadav News: कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने रविवार (15 सितंबर) को मधुबनी (Madhubani) में पत्रकारों से बातचीत में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी की इंटरनल मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सीआईडी और स्पेशल ब्रांच की टीम भेज रहे हैं. उनके कार्यक्रम की जासूसी की जा रही है. नजर रखी जा रही है.


'मुख्यमंत्री पूरी तरह से जासूस करा रहे, ये साफ हो चुका'


तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी की इंटरनल मीटिंग थी. इंटरनल मीटिंग होती है तो पत्रकार फोटो लेकर चले जाते हैं. लेकिन कुछ लोग हिलने का नाम नहीं ले रहे थे. बाद में पता चला कि वो स्पेशल ब्रांच और सीआईडी के लोग थे. उन लोगों ने बकायदा कार्ड भी दिखाया. यह घटना दरभंगा की बैठक में हुई है जिसका जिक्र तेजस्वी ने मधुबनी में पत्रकारों से रविवार को किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से जासूस करा रहे हैं ये साफ हो चुका है. भयभीत हैं, डरे हुए हैं कि किस प्रकार हम लोगों का कार्यक्रम चल रहा है. ये जितना हमारी निगरानी करवा रहे हैं अगर उतना ही नजर मुख्यमंत्री अपराधियों पर रखते तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बहुत बेहतर होता.


संजय झा के बयान पर क्या बोले तेजस्वी यादव?


तेजस्वी ने मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी पर संजय झा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो क्या बोलेंगे? वो कब के नेता हैं? हमने कहा नहीं, दरभंगा में डीएमसीएच से अलग एक अस्पताल (एम्स) करके दिखाया है. वो जनता के पास जाएं और चुनाव जीत का दिखाए तब समझेंगे. बता दें कि मधुबनी के परिसदन में तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में यह सारी बातें कही हैं. 


बीते शनिवार (14 सितंबर) को मधुबनी में तेजस्वी यादव ने पांच विधानसभा क्षेत्रों के बूथ, पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से मिले थे. बाकी पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से आज (15 सितंबर) मिलेंगे. इसके बाद वो मुजफ्फरपुर के लिए निकल जाएंगे. तेजस्वी यादव बीते शुक्रवार की देर रात से मधुबनी में हैं. इस दौरान वे एनडीए सरकार पर जमकर हमला कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: बिहार BJP के नेता का बड़ा बयान, CM अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे का कारण बताया