Bihar News: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार पाला बदल लिया है. उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया है. अब से लालू यादव की पार्टी आरजेडी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की राहें अलग-अलग हो गई हैं. दरअसल, सत्ता के इस परिवर्तन की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी. पिछले एक हफ्ते से बिहार की सियासत में काफी उठापटक देखने को मिली. आपके हम सिलसिलेवार बताते हैं कि इस पूरे सियासी खेल में क्या-क्या हुआ.
दरअअसल, बिहार में सत्ता के बदलाव की शुरुआत तब हुई जब केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने का एलान हुआ. नीतीश कुमार ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी परिवारवाद नहीं किया लेकिन अभी भी कुछ पार्टियां परिवारवाद करती हैं. उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन माना जा रहा था कि वह आरजेडी (RJD) को लेकर ऐसा कह रहे हैं.
बिहार में पिछले 5 दिन की टाइमलाइन
23 जनवरी
केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया.
23 जनवरी
नीतीश कुमार ने इसे केंद्र सरकार का अच्छा निर्णय बताया, पीएम नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद कहा.
24 जनवरी
नीतीश कुमार ने कर्पुरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद का मुद्दा उठाकर लालू पर सवाल खड़ा कर दिया.
24 जनवरी.
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर ही पलटवार किया.
25 जनवरी
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने से नीतीश कुमार का इनकार.
25 जनवरी
नीतीश कैबिनेट की बैठक सिर्फ 25 मिनट में खत्म, न चिट्ठी जारी हुई, न पीसी हुई.
25 जनवरी
बिहार बीजेपी के नेताओं को नीतीश पर बोलने के लिए एहतियात बरतने का कहा गया.
25 जनवरी
खबर आई कि 4 फरवरी को बिहार में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार.
26 जनवरी
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच दूरी दिखी.
26 जनवरी
जीतन राम मांझी का बयान - कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन परिवर्तन दिख रहा है.
26 जनवरी
पूर्व मंत्री संतोष मांझी का बयान - नीतीश के नए मंत्रिमंडल में हम पार्टी का भी प्रतिनिधित्व होगा.
26 जनवरी
CPIML विधायक दल के नेता महबूब आलम का बड़ा बयान - RJD की अगुवाई में सरकार बनेगी, मांझी से बात चल रही है, और भी लोग संपर्क में हैं.
27 जनवरी
तारिक अनवर का बयान - नीतीश के बीजेपी के साथ जाना इंडिया गठबंधन के लिए यह एक बड़ा झटका होगा.
27 जनवरी
सभी पार्टियां में बैठकों का दौर चलता रहा, बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस में बैठकों का दौर चला.
28 जनवरी
नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया.
नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
बीजेपी और हम के साथ नई सरकार बनाई.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'खेला बाकी है, शपथ आज ले लें...', नीतीश कुमार के यूटर्न पर तेजस्वी यादव का पहला बयान