Nitish Kumar Janta Darbar: शिकायत सुनकर चौंके नीतीश कुमार, CM ने विभाग को लगाया फोन, कहा- ये क्या हो रहा है
Janta Darbar Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास लोग अपनी शिकायत लेकर आज जनता दरबार पहुंचे थे. जमीन से संबंधित शिकायतें आज खूब मिलीं.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में सोमवार को फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. इस दौरान जमीन से संबंधित शिकायतें भी खूब आईं. बिहार के अररिया से जमीन कब्जे की शिकायत पर नीतीश कुमार चौंक गए. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से पूछा कि अररिया में ये क्या हो रहा है? इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने तुरंत भूमि एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव से फोन पर बात की.
इस दौरान आगे सीएम ने कहा कि अररिया से लगातार जमीन कब्जा करने की शिकायत आ रही है. सीएम ने कहा कि गंभीर मामला है, इसको तुरंत देखिए. वहीं एक महिला ने कहा कि उसके पति ने दो शादी कर ली है. शिकायत करने वाली महिला के दो बच्चे हैं. अब दूसरी शादी के बाद उसका पति मारता-पीटता है. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत एसएसपी से बात की और मामले को देखने के लिए कहा.
20 महीना पहले हुआ पिता का अपहरण
नालंदा से आए एक शख्स ने अपने पिता के अपहरण की बात कही. कहा कि 20 महीना पहले उसके पिता का अपहरण हुआ लेकिन आज तक वो नहीं मिले. अपहरण के बाद मकान का रजिस्ट्री दूसरे लोगों ने करा लिया. उन लोगों को घर से भगा भी दिया गया है. यह सुनकर नीतीश कुमार ने तुरंत संबंधित अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले को बताया. कहा कि इसे देख लिया जाए. लोक शिकायत में केस किया गया है.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर बार की तरह अलग-अलग विभागों से जुड़े मामलों को सुन रहे हैं. महीने के पहले सोमवार को सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों को सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: प्यार करने की सजा! बहन के सामने उसके प्रेमी को पीटा, अस्पताल में मौत, दोस्त ने फोन कर बुलाया था