पटना: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में बीते मंगलवार की शाम बाइक सवार दो साइको शूटर्स ने अलग-अलग जगहों पर 10 से 11 लोगों को गोली मार दी थी. एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं बाकी का इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर बीजेपी (BJP) आक्रामक है. पार्टी के नेताओं ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से इस्तीफे की मांग कर दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh), नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) समेत कई नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है.


विजय कुमार सिन्हा ने घटना को लेकर ट्वीट कर कहा कि बेगूसराय में हुए गोलीकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को गृह विभाग से इस्तीफा देना चाहिए. उनके समर्थक बताते हैं कि एक ट्रेन दुर्घटना के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेकर रेल मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. आज भी नैतिकता का वही मानदंड लोगों के सामने रखने का वक्त है. मुख्यमंत्री 17 सालों से गृह विभाग की कमान संभाल रहे हैं और प्रशासनिक सूझबूझ और क्षमता को दरकिनार कर अपने चहेते को ही महत्वपूर्ण पदों पर बैठाते हैं. बेगूसराय का दुर्भाग्यपूर्ण गोलीकांड केवल पुलिस महानिदेशक के अहम पद पर एक गैरजिम्मेदार-लापरवाह अधिकारी को बैठाने से हुआ है.


यह भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi Statement: हाजीपुर में गैंगरेप के सवाल पर बोले मांझी, 12 करोड़ की जनसंख्या है, होता रहता है


जनता को जवाब चाहिए: अश्विनी चौबे


केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस घटना को लेकर कहा कि राज्य में लोग खासकर महिलाएं डरी हुई हैं. सत्ता के लालच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज में बदल दिया है, जनता को जवाब चाहिए. बेगूसराय में इतनी बड़ी घटना हुई है, मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.


'बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं'


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे. जब अपराधी बेखौफ हो जाते हैं तो बेगूसराय जैसी घटना घटती है. 30 किमी तक चार थाने से होते हुए अपराधी रोड से बिना रोक टोक गुजरते हैं, बेखौफ गोलियां चलाते हैं, भय नाम की चीज खत्म हो गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar VTR: बाघ के हमले से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने हरनाटांड़ वन क्षेत्र का किया घेराव, दहशत में ग्रामीण