पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जनता दरबार (Janta Darbar) लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और तुरंत उसके समाधान की कोशिश करते हैं. आज सोमवार को जब वो जनता दरबार में लोगों की समस्या सुन रहे थे इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सीएम मुस्कुराने लगे. जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के दौरान एक फरियादी जोर-जोर से नारा लगाने लगा. 'नीतीश भैया जिंदाबाद, देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश भैया जैसा हो.'


हालांकि नारे की आवाज जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उनके चेहरे पर खुशी दिखी. उन्होंने मुस्कुराया. बाद में हाथ उठाकर कहा कि एक से एक हैं सब. बता दें कि दुर्गा पूजा के कारण पिछले सप्ताह जनता दरबार नहीं लगा था. आज नीतीश कुमार स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, श्रम संसाधन तथा आपदा प्रबंधन आदि विभागों से संबंधित शिकायतों को सुना.


यह भी पढ़ें- 'बिहार के मुख्यमंत्री को अति पिछड़ों से ज्यादा MY पर भरोसा', सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा


बिहार के कई जिलों से आए थे फरियादी


जनता दरबार में बिहार के कई जिले से फरियादी पहुंचे थे. बिहार के सुपौल से आए एक फरियादी ने सीएम नीतीश को कहा कि उसके गांव में एक स्कूल था जो अब नदी में विलीन हो गया. ऐसे में अब दूसरे जगह पर स्कूल का निर्माण हो. इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को फोन लगाया और इस पर ध्यान देने के लिए कहा.


सात साल के बेटे को लेकर पहुंचा शख्स


वहीं एक फरियादी अपने सात साल के दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा. कहा कि उसका नाम सुरेंद्र ठाकुर है. घर समस्तीपुर में है. वह जेडीयू के अति पिछड़ा का जिला सचिव भी रह चुका है. वह आज कष्ट में है. आप (नीतीश) रामचंद्र हैं और मैं आपका हनुमान हूं. कहा कि मेरा बेटा सात साल चार महीने का हो गया है लेकिन चल नहीं पाता है. मदद कीजिए. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को इसे देखने के लिए कहा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के कैमूर में मां ने एक-एक कर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंका, बाद में खुद भी कूदी, सबकी मौत