Nishant Kumar: बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है. पूर्व उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह (Jai Kumar Singh) ने शनिवार (15 मार्च) को एबीपी न्यूज़ (ABP News) से बातचीत में बड़ा दावा किया. कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत की आज जेडीयू (JDU) में एंट्री हो गई है. आज वह जेडीयू के रंग में रंग गए. उन्होंने पैर छूकर मुझे प्रणाम किया. मैंने कहा कि आपका आगमन जेडीयू को ऊपर तक ले जाएगा. इस पर उन्होंने धन्यवाद दिया.
बात को दोहराते हुए जय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी में निशांत का आगमन आज से हो गया है. आगे चलकर औपचारिकताएं पूरी होंगी. हम लोग चाहते हैं वह चुनाव लड़ें. उन्होंने निशांत को योग्य और काबिल बताया. कहा कि सीएम मटेरियल हैं. कार्यकर्ताओं की डिमांड थी कि वह पार्टी में आएं. जय कुमार सिंह होली पर सीएम आवास गए थे. नीतीश और निशांत से मुलाकात कर जब वे बाहर निकले तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात की.
क्या कह रहे जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता?
सबके मन में बस सवाल यही है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार क्या सक्रिय राजनीति में जल्द आने वाले हैं? शनिवार को होली पर नीतीश कुमार और निशांत कुमार से मिलकर बाहर निकल रहे जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ा बयान दिया. मुलाकात के बाद जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज खास बात यह है कि नीतीश के साथ उनके बेटे निशांत हैं. निशांत हम लोगों से आज मिले हैं. नीतीश कुमार ने मुलाकात कराई है. हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत सक्रिय राजनीति में आएं. चुनाव लड़ें. काफी काबिलियत है. युवा हैं. इंजीनियर हैं.
जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि निशांत काबिल हैं. योग्य हैं, लेकिन सियासत में आएंगे या नहीं इस पर निर्णय निशांत और नीतीश कुमार को लेना है. बता दें कि निशांत कुमार को लेकर अटकलें तेज हैं. पटना में जेडीयू दफ्तर के आगे कई पोस्टर भी लगे हैं. जेडीयू नेताओं ने पोस्टर के जरिए राजनीति में आने का आग्रह किया है. इसी बीच सीएम आवास में वह पिता नीतीश कुमार के साथ हैं. चर्चा तेज है कि होली के बाद राजनीति में आ सकते हैं. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.
यह भी पढ़ें- Patna News: होली के जश्न के बीच पटना पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई, 52 लोगों को जेल में ठूंसा, जानें मामला