पटना: विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का दिल्ली गुरुवार को समाप्त हो गया है. गुरुवार की शाम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना पहुंचे. उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी साथ में थे. पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. मुस्कुराते हुए कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, सब कुछ ठीक हो रहा है. कहा कि सभी लोगों को मालूम है कि मुलाकात हमारी हुई है. कोई नई बात नहीं है. सब लोग जानते हैं. बैठकर बातचीत कर चुके हैं.
नीतीश कुमार ने कहा हम लोग का प्रयास एकजुटता का है और सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दे दिया है. हम गए, बहुत पार्टियों से बातचीत हुई है और बाकी अन्य पार्टियों के साथ चर्चा हो रही है. इसके बाद एकजुट होना है इस पर निर्णय लिया जाएगा. उसी में हम लगे हुए हैं. सब लोगों से जो बातचीत हुई है, सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दिया ही है. एक पक्ष में सब लोग बोल रहे हैं.
'...उसका कोई मतलब है'
बीजेपी की ओर से सवाल उठाए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि क्या मतलब है कौन क्या सवाल उठाता है. इससे हमको क्या लेना-देना है. वह (बीजेपी नेता) क्या-क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब है. उन लोगों को तो बोलना इसलिए है कि खूब छपते रहें. कोई काम करते हैं क्या?
11 को दिल्ली गए थे सीएम नीतीश
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 अप्रैल (मंगलवार) को दिल्ली गए थे. अगले दिन 12 अप्रैल यानी बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उन्होंने मुलाकात की थी. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने कल (बुधवार) स्टेटमेंट दिया था कि यूपीए में सबका स्वागत है, लेकिन अभी भी कई पार्टियां हैं जिनका स्टैंड अलग है.
यह भी पढ़ें- Indepth Story: जीतन राम मांझी भी पलटी मारने में नहीं करते देरी, अमित शाह से मुलाकात के हैं सियासी मायने? | बड़ी बातें