पटना: बिहार में कोरोना (Corona Virus) रिटर्न्स को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना के नए वेरिएंट के बिहार आने से पहले ही तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. रविवार को कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही टेस्टिंग और जांच को लेकर निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो बिहार में कोरोना शून्य पर है, लेकिन हम लोग अभी से अलर्ट हैं. केंद्र भी अलर्ट कर रहा है .सबसे ज्यादा जरूरत है बाहर से आए लोगों की जांच कराना, उसके लिए हम लोग जांच का निर्देश दे दिए हैं.
लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में लगभग सभी जगहों पर जांच हो रही है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन भी बाकी जगहों से ज्यादा यहां कराई गई है. हम लोग इसमें कभी पीछे नहीं रहे हैं. फिर भी देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है. इसलिए बिहार में भी कोरोना को लेकर अलर्ट रहना जरूरी है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अटल जी के प्रति जो मेरी श्रद्धा है. श्रद्धा बहुत ज्यादा है. जितना मुझे अटल जी मानते थे वह हम कभी भूल नहीं सकते हैं.
‘अटल बिहारी को करते हैं याद’
आगे सीएम ने कहा कि हम कभी अटल जी को भूल ही नहीं सकते हैं. उन्होंने देश के लिए जो विकास किए हैं .उनके रीजन में हमने काम किया है. तीन विभाग में उन्होंने हमें काम करने का मौका दिया. मेरे प्रस्ताव को वह अच्छी तरह समझते थे और मेरी बातों को वह रखते थे. वह मुझे बहुत मानते थे यही कारण है कि उनके जन्मदिन को हम लोग सरकारी कार्यक्रम के रूप में रखा है. बता दें कि रविवार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है. इस दौरान सीएम नीतीश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.