Bihar Bypoll Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार अपराह्न घोषित कर दिए गए जिसके तहत सभी सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा में एनडीए की जीत हुई है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से शानदार जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है.


एनडीए नेताओं ने सीएम नीतीश से की मुलाकात


वहीं, बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय सहित एनडीए के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और बधाई दी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर बधाई दी.






बिहार की चार सीटों पर एनडीए की जीत


बता दें कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज में एनडीए के प्रत्याशी विजई घोषित किए गए. बेलागंज विधानसभा से जेडीयू की मनोरमा देवी, तरारी से बाहुबली नेता सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की. गया जिले की इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा मांझी तथा रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह ने जीत दर्ज की.


(आईएएनएस से भी जानकारी)


ये भी पढ़ें: Ramgarh Seat: पिता आरजेडी बिहार अध्यक्ष, भाई सांसद, आखिर कैसे अजीत सिंह को करना पड़ा हार का सामना?