Nitish Kumar: कटिहार में सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एक बार फिर निशाना साधा. साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने गलती से दो बार उसको (तेजस्वी यादव) मौका दिया था. दोनों बार उसने गड़बड़ी की. हमलोग कभी इधर उधर नहीं करेंगे. बीजेपी से गठबंधन सब दिन रहेगा. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान के लिए हमने बहुत काम किया है. पहले मुस्लिम समाज के लोग भटक जाते थे लेकिन अब सब साथ हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने वाले हैं. इसकी चर्चा बिहार की सियासत में काफी हो रही है. वहीं, इस यात्रा को लेकर जेडीयू असहज महसूस कर रही है. वहीं, आज सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि मुसलमान भी उनके साथ हैं.
निशाने पर रहा लालू-राबड़ी काल
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में किसी को कोई तरह की परेशानी होती है तो उन्हें सहायता प्रदान की जाती है. सबकुछ किया जाएगा. पूरे इलाके के साथ-साथ पूरे राज्य का विस्तार कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले क्या हालत थी? हमलोग जब सरकार में आए थे तो उससे पहले प्रदेश में कुछ होता था? पहले क्या बजट था. अभी हम लोग कितना काम कर रहे हैं. बच्चों को पढ़ने के लिए हमलोग आज कितना स्कूल बना रहे हैं...महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.
कई योजनाओं का शिलान्यास करने सीएम पहुंचे थे कटिहार
सीएम ने आगे कहा कि हमलोगों ने सभी के लिए काम किया है. किसी भी जाति, धर्म और वर्ग सभी के लिए हमने काम किया है. मुसलमान लोग को भी कहते हैं पहले कितना ज्यादा झगड़ा होते रहता था. सभी लोग भटकते रहते थे. हमलोग जब आए तो अब कहीं भी हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता है. सभी तरह से सुधार दिए. हमारी सरकार सभी के लिए काम करती है. लोगों की सभी मांगों को पूरी की जाएगी. आगे उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि अब सभी दिन बीजेपी-जेडीयू साथ रहेगी. कोई दाएं-बाएं नहीं होगा. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कटिहार में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Mohammad Javed Threat: किशनगंज सांसद मोहम्मद जावेद को जान से मारने की धमकी, कहा- 'गिरिराज भईया...'