Nitish Kumar Statement: अमित शाह के इतिहास बदलने वाले बयान पर CM नीतीश ने क्या कहा? यहां पढ़ें पूरी खबर
CM Nitish Kumar: पटना में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इतिहास को कोई कैसे बदल सकता है, इतिहास यही है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सहयोगी दल बीजेपी पर चुटकी लेते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है कि कोई इतिहास कैसे बदल सकता है? इतिहास यही है. जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि कोई इसे कैसे बदल सकता है. भाषा एक अलग मुद्दा है, लेकिन आप मौलिक इतिहास को नहीं बदल सकते हैं.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम में देश के इतिहासकारों से अतीत के गौरव को पुनर्जीवित करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि इससे उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी. संस्कृति को बचाने के लिए लोगों ने बलिदान दिया, लेकिन कुछ लोगों ने इतिहास को विकृत तरीके से लिखा. सत्य को रोका नहीं जा सकता. उन्होंने कहा था कि इतिहास को बदल देना सिर्फ सरकार का विषय नहीं है, जरूरत है कि लोग भी इसके बारे में पढ़ें, शोध करें और सच को उजागर करें. साथ ही गलत धारणाओं को दूर करें.
ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई
साथ ही गृहमंत्री ने ये भी कहा कि कई सारे साम्राज्य हुए, लेकिन इतिहासकारों ने केवल मुगल साम्राज्य के बारे में ही लिखा. जैसे चालुक्य, अहोम, पल्लव आदि. इन सब पर संदर्भ ग्रंथ लिखने की जरूरत है. सच अपने आप सामने आ जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि वीर सावरकर न होते तो इतिहास की बहुत सी बातें उजागर नहीं होतीं. आक्रांता जहां गए सब तहस-नहस कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बालेश्वर, नागेश्वर और अर्जुन कोड़ा समेत पांच हार्डकोर नक्सलियों ने जमुई में CRPF के सामने किया सरेंडर