Watch: 'लालू यादव के डर से नीतीश कुमार ने बिहार घूमना बंद कर दिया था', BJP नेता सम्राट चौधरी का सीएम पर हमला
BJP Samrat Chaudhary on CM Nitish Kumar: सम्राट चौधरी ने शनिवार को बयान जारी किया. कहा कि नीतीश का कहना है कि उन्होंने समता पार्टी का निर्माण किया जो झूठ है.
पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (BJP Samrat Chaudhary) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार ने जेपी (Jai Prakash Narayan) की प्रतिमा के सामने कहा कि उन्होंने समता पार्टी का निर्माण किया जो बिल्कुल झूठ, मनगढ़ंत और सत्य से परे है. वास्तविवकता यह है कि जॉर्ज फर्नांडीस साहब की सहमति से उनके पिता शकुनी चौधरी (Shakuni Chaudhary) द्वारा सुझाव पर समता पार्टी बना था.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जनता दल से 14 सांसद अलग हुए थे तो नीतीश कुमार को बिहार घूमने की क्षमता नहीं थी. लालू प्रसाद के गुंडों ने वैशाली के गोरौल में जानलेवा हमला किया था. किसी तरह जान बचाकर भागे. लालू के डर से नीतीश कुमार ने बिहार घूमना बंद कर दिया. फिर उनके पिता शकुनी चौधरी का पैर हाथ पकड़कर समता पार्टी निर्माण के बाद साथ घूमना शुरू किया.
"मुझे खुशी है बिहार के मुख्यमंत्री ने मुझे आज भी लड़का माना। स्वभाविक है कि उनसे 20 साल छोटे हैं तो लड़के ही हैं।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 8, 2022
वो सात पार्टी छोड़कर बैठे हैं, जनता पार्टी, जनता पार्टी (से), चरण सिंह की, लोकदल, जनता दल, जनता दल जार्ज, समता पार्टी, फिर जदयू,नीतीश जी अपना चरित्र नहीं बता रहे है" pic.twitter.com/Hal7NmQmhd
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जगदानंद सिंह की नाराजगी और CBI चार्जशीट पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, BJP पर साधा निशाना
'परिवार के 22 सदस्यों को फंसाया गया था'
आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि समता पार्टी बनने के बाद यदि सबसे अधिक यातना किसी को बिहार में मिला तो वह उनका परिवार है. उनके शरीर पर लालू के पुलिसिया गुंडों ने हजारों लाठियां बरसाईं. जेल में डाला गया और उनके परिवार के 22 सदस्यों को झूठा केस में फंसा कर जेल भेजा गया. कुर्की के नाम पर उनके घर के खिड़की-दरवाजे उखाड़ लिए गए और कर खंडहर बना दिया गया.
सम्राट चौधरी ने कहा कि कुएं में जहर डाल दिया गया और पेशाब कर दिया गया जिसकी जांच मानवाधिकार आयोग दिल्ली के तत्कालीन डीआईजी शिवाजी सिंह ने खुद की थी. घटना को सही पाकर सरकार को आर्थिक जुर्माना किया और नीतीश कुमार समता पार्टी बनाने का दंभ भरते हैं. कहा कि उनके पिता शकुनी चौधरी समता पार्टी में नहीं होते तो नीतीश कुमार की औकात नहीं थी कि बिहार में लालू जी के खिलाफ चूं बोल देते.
यह भी पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: बिहार में आदमखोर बाघ का खेल खत्म, टीम ने मारकर गिराया, अब तक ले चुका था 9 लोगों की जान