पटना: बिहार के बेगूसराय में 10 लोगों को गोली मारने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने डीजीपी (Bihar DGP) एसके सिंघल को बुधवार को तलब किया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से बेगूसराय की घटना को लेकर बात की. डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया गया जहां नीतीश ने बेगूसराय की घटना को लेकर करीब 55 मिनट तक बात की.


बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और नीतीश कुमार की बातचीत से पहले एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने घटना को लेकर मीडिया को अहम जानकारी दी. एडीजी बताया कि सात गश्ती दल पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. इन्होंने सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई नहीं की. प्रथम दृष्टया यह पता चलता है कि बदमाशों का टारगेट कोई खास व्यक्ति विशेष नहीं था. ना ही कोई लूट या हत्या का मकसद था. हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. जांच के लिए टीम बनी है.


यह भी पढ़ें- Begusarai Ground Report: गोलीकांड की कहानी घायलों की जुबानी, कोई चाय लेने जा रहा था तो कोई बेच रहा था आइसक्रीम


छापेमारी के लिए बनाई गई चार टीम


वहीं घटना को लेकर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने यह कहा है कि चार विशेष टीम का गठन किया गया है. पड़ोसी जिले जो बेगूसराय के हैं जहां से अपराधियों के आने जाने की संभावना है वहां के सीसीटीवी को देखा जा रहा है. लगातार छापेमारी की जा रही है. जो लोग शक के आधार पर हैं उनके यहां छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से ही जिले में नाकाबंदी कर दी गई है.


पांच लोगों को किया गया है डिटेन


एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिले के बॉर्डर भी सील हैं. करीब पांच लोगों को डिटेन किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ जारी रहेगी. हमलोगों को जितने भी इनपुट्स मिले हैं उस पर हमलोग जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी से फोटग्राफ्स मिले हैं. दो बाइक पर चार लोग हैं जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, क्या 'PM मिशन' को पूरा करने का है प्लान?