पटनाः बिहार की राजनीति दो दिनों से गरमाई है. वहीं अगर बीजेपी और जेडीयू की बात करें तो बीते कई दिनों से दोनों पार्टियों में बयानबाजी भी जारी है. इस बीच बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Sonia Gandhi) से फोन पर रविवार को बात की है. उनसे संपर्क किया है. जेडीयू और बीजेपी में तनातनी के बीच कई अब यह खबर सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो दोनों बड़े नेताओं के बीच अच्छी देर तक बात हुई है. फिलहाल किस मुद्दे को लेकर बात हुई है यह साफ नहीं है लेकिन बिहार में इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. बता दें कि बिहार में कांग्रेस (Congress) और जेडीयू (JDU) दोनों पार्टियां एक साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. हालांकि आने वाले समय में क्या फिर एक साथ काम होगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन इस बातचीत के बीच यह कयास लगाया जा रहा है कि राजनीतिक मुद्दों पर भी बात हुई है.
जेडीयू और आरजेडी करने जा रही बैठक
गौरतलब है कि 30 और 31 जुलाई को पटना में बीजेपी के सातों मोर्चों की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद भी कई बयान बीजेपी और जेडीयू की ओर से आए थे. बीजेपी ने कहा था कि उनकी 200 सीटों पर तैयारी हो रही है. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 200 सीट क्यों 243 पर करिए. उन्होंने यह भी कहा था कि हम भी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. अब दूसरी ओर जेडीयू और आरजेडी की ओर से बैठक होने जा रही है. जेडीयू के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को कल सुबह 11 बजे बैठक के लिए बुलाया गया है. वहीं आरजेडी की ओर से मंगलवार की सुबह 9 बजे राबड़ी आवास में बैठक बुलाई गई है. इसमें पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें-