पटना: नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher) को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग पर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन की बैठक की गई. इसमें महागठबंधन के सभी छह दलों के मुख्य-मुख्य विधायक-मंत्री के साथ कई नेता मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस (Congress) विधायक मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हमेशा बिहार की जनता के हित की बात में सोचते हैं और आज भी उन्होंने हम सभी लोगों को आदरपूर्वक कहा कि आप लोग की जो मांग है. वह हम पूरा करेंगे और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में अभी काफी समय है, उससे पहले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलेगी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि नियोजित शिक्षकों के लिए जो भी नियम संगत काम हो सकता है. वह सही समय पर हो जाएगा.


महबूब अली ने बैठक को लेकर दी जानकारी


भाकपा माले के विधायक महबूब अली ने कहा कि हम लोगों ने शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग पर मुख्यमंत्री से बात की. मुख्यमंत्री ने हम लोग की मांगों पर सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि इस पर हम विचार करते हैं. इस पर कैसे क्या हो सकता है. इस पर विचार की जाएगी और जो भी नियम संगत जो कानूनी प्रक्रिया के तहत जो काम होना है. इसके बाद जल्द ही इस संबंध में कुछ अच्छा निर्णय होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को भी इस पर निर्णय लेने के लिए निर्देश भी दिए हैं. बैठक में शिक्षा विभाग के साथ-साथ कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.


'मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया'


वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आज की बैठक अति महत्वपूर्ण था. बैठक में पॉजिटिव बातें हुई .नियोजित शिक्षकों के अच्छे के लिए निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग बीजेपी नहीं हैं कि जो वादा करते हैं उसे पूरा नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी लोगों की बात सुने और उन्होंने आश्वासन दिया कि हम शिक्षकों के हित में जितना अच्छा से अच्छा हो सकेगा वह करेंगे. शिक्षकों को सिर्फ राज्य कर्मी नहीं बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी चर्चा हुई है.


जो मांग है वह जल्द पूरी हो जाएगी- महबूब अली 


वहीं, भाकपा माले के विधायक महबूब अली ने कहा कि आज की बैठक से हम लोग काफी संतुष्ट हैं और मुझे उम्मीद है कि शिक्षकों की जो मांग है वह जल्द पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री काफी अच्छे मूड में थे और उन्होंने हम लोग की बातों को अच्छे ढंग से सुने. भाकपा-माले हमेशा शिक्षकों के समर्थन में रही है. 


काफी समय से है ये मांग


बता दें कि बिहार में लगभग चार लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षक हैं, जिनको राज्य कर्मी का दर्जा की मांग पिछले कई सालों से हो रही है. कई बार हंगामा और लाठीचार्ज भी हुई. वहीं, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगभग दो घंटे तक यह बैठक चली. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नीतीश के चुनाव लड़ने पर JDU ने किया स्टैंड क्लियर, तेजस्वी को अभी CM के लिए करना होगा इंतजार