पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसमें कई दल शामिल हैं. इस महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बयानों से ऐसा लग रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है. आने वाले समय में एक तरफ बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है तो वहीं दूसरी ओर 2024 में लोकसभा का चुनाव भी होना है. इन सबके बिहार में बयानबाजी का दौर भी शुरू है तो इस पर कांग्रेस बैटिंग करने में लगी है. कांग्रेस दो और मंत्री पद मांग रही है वहीं दूसरी ओर तेजस्वी को सुनने के लिए पार्टी तैयार भी नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि नीतीश कुमार से बात हो गई है. इन सबके बीच बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से एबीपी न्यूज़ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.
अखिलेश सिंह ने तेजस्वी के बयान के बाद आज फिर दोहराया कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और कांग्रेस कोटे से कुछ और नए मंत्री बनेंगे. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस को इसमें जगह मिलेगी. हम लोग पूरी तरह आश्वस्त हैं.
...तो नीतीश नहीं होंगे विपक्ष का चेहरा?
अखिलेश ने कहा कि बिहार में 90 से पहले कांग्रेस जिस तरह मजबूत थी हम फिर उसी तरह मजबूत कांग्रेस को बनायेंगे. बिहार में संगठन को धारदार बनाने में लगे हुए हैं. कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही नरेंद्र मोदी को टक्कर दे पाएंगे. सिर्फ राहुल गांधी ही पीएम मोदी से आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं. उनकी नीतियों का विरोध संसद से लेकर सड़क तक करते हैं. सभी विपक्षी दलों को जेडीयू, आरजेडी राहुल गांधी का समर्थन करेंगे. नीतीश कुमार खुद बोल चुके हैं कि राहुल पीएम बनेंगे तो हमें अच्छा लगेगा. हम समर्थन करेंगे. विपक्ष में लीडरशिप को लेकर कोई टकराव नहीं है.
भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में बांका से इसकी शुरुआत हुई थी. 1000 किलोमीटर की यात्रा हम लोग कर चुके हैं. गया में भारत जोड़ो यात्रा का बिहार में समापन होगा. फिर बोधगया में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होगी जिसमें राहुल गांधी आएंगे. बिहार में 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की रैली है जिसका कांग्रेस भी समर्थन कर रही है. इस रैली में भी कांग्रेस शामिल होगी.
बता दें कि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह मीडिया में लगातार बयान दे रहे हैं कि बिहार में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा. वहीं सीएम नीतीश ने कहा है कि तेजस्वी महागठबंधन के दलों से मंत्रिमंडल विस्तार पर बात कर लें. अखिलेश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा था कि मीडिया में बोलकर मंत्रिमंडल विस्तार की मांग नहीं की जाती. कांग्रेस नाम तय करे व बताए तब हम विचार करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार और 2024 के चुनाव में घमासान मच सकता है.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan Profile: बेटी वकील... पिता बिहार का बाहुबली, दामाद खोजा 'A' ग्रेड वाला, जानिए आनंद मोहन की हिस्ट्री