पटना: बिहार में अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और कौन नेतृत्व करेगा इस पर राजनीति शुरू हो गई है. हालांकि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपना विचार साफ कर दिया है कि वो बस एक नाम है और वो है तेजस्वी यादव. बीते कई दिनों से वो इस बात को बार बार दोहराते भी आ रहे हैं कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को ही आगे बढ़ाना है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडियाकर्मियों ने इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम तो शुरू से बोल रहे हैं. ई करबे करेगा.
नीतीश बोले- समझ गए न...
मुख्यमंत्री जब पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे तो उस वक्त वहां तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री से यह पूछा गया कि 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व करने को लेकर आपने कहा है, इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो शुरू से बोल रहे हैं. ई करबे करेगा. यह कहने के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने आसपास तेजस्वी को देखने लगे. कहने लगे कहां गया, आओ. तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि एकदम करेगा. आप लोग समझ गए न.
नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में कर रहे काम
इधर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया कि अभी हम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में साथ में काम कर रहे हैं. चुनौती 2024 के चुनाव का है और हम उसके लिए लड़ेंगे. इस चुनौती को सामना करना है. तेजस्वी यादव ने इस दौरान लालू यादव के स्वास्थ्य की भी जानकारी दी. कहा कि पिता लालू का स्वास्थ्य अभी ठीक है.
बीजेपी को हराना मकसद
सीएम नीतीश कुमार लगातार तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं. मंगलवार को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक में भी एलान किया कि तेजस्वी को ही आगे बढ़ाना है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम या सीएम बनने की इच्छा नहीं है बल्कि बीजेपी को हराना मकसद है. इसके पहले बीते सोमवार को भी नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात नालंदा में कही थी.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान, बीजेपी बोली- राजद्रोह का मामला दर्ज हो