पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनके ट्रेंड करने का कारण है आज उनके द्वारा दिया गया बयान. उन्होंने बीजेपी के साथ जाने वाली सवाल पर साफ कहा कि मरना पसंद है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं पसंद है. इसे लेकर ट्विटर पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीजेपी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री को वो दिन याद दिला रहे जब पहले भी उन्होंने ऐसा बयान दिया था. फिर भी वो बीजेपी के साथ मिल गए. कुछ लोग कह रहे कि जो अपने वादे से मुकर जाए वो नीतीश कुमार हैं. तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
पहले भी बीजेपी को लेकर बोल चुके हैं सीएम
इससे पहले बीजेपी से जब मुख्यमंत्री नीतीश अलग हुए थे तो कहा था कि वह मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने तो पुराने बयानों को साल के साथ ही गिनवा दिए. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 2016 में नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा पर बीजेपी का साथ कभी नहीं दूंगा.
लिखा कि अब 2023 में कह रहे कि मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. तो 2026 में कहेंगे कि जब तक जिंदा रहूंगा बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. अब साल 2023 से 2026 तक में एक ही गड़बड़ है कि अब कोई उपाय नहीं है. वरना यह वाक्य 2026 में नीतीश जी अवश्य बोलते.
ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन
वहीं एक ट्वीट में बीजेपी की नेता अमृता राठौड़ कह रहीं कि अब धीरे-धीरे उम्र का असर दिखने लगा है. तो कुछ यूजर कमेंट कर रहे कि अब भी कहीं जाने लायक रह गए हैं क्या नीतीश कुमार. एक यूजर कह रहे कि नीतीश कुमार के विश्वास में मत आना क्योंकि वो बीजेपी के साथ हैं.
नीतीश कुमार ने पहले भी बीजेपी को लेकर बयान दिया था. बीजेपी के नेताओं ने उनको फिर से इस बात पर घेर लिया है. ट्विटर पर लोग राय मांग रहे कि नीतीश कुमार के इस बयान का क्या मतलब है? वो पहले भी बोल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर BJP बोली- RJD के जहन्नुम में 72 हूरों का मजा ले रहे न, अजय आलोक ने भी कसा तंज- तेरी बेवफाई का...