पटना: बिहार में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायक दल की संयुक्त बैठक आज होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जाएगा. बैठक दोपहर 12.30 बजे नीतीश कुमार के घर पर होगी. इससे पहले आज सुबह 10.30 बजे बीजेपी ऑफिस में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
पहली बैठक सुबह 10.30 बजे बीजेपी दफ्तर में होगी जिसमें पार्टी के नए विधायक अपना नेता चुनेंगे. इसके बाद 12.30 बजे मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है जिसमें एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
बीजेपी कोटे से 18 से 20 मंत्री बन सकते हैं
इन दोनों बैठकों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि एनडीए की इसी बैठक में नीतीश के नाम पर मुहर लगेगी. जिसके बाद नीतीश राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगें.
इस बार चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटें जीती हैं जबकि जेडीयू की सीटें घटकर 43 रह गईं, इसलिए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में बीजेपी का ही दबदबा होगा. सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू कोटे से 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं जबकि बीजेपी कोटे से 18 से 20 मंत्री बन सकते हैं.
सुशील मोदी को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
बड़ी खबर ये भी है कि सुशील कुमार मोदी को दिल्ली तलब किया गया है. कहा जा रहा है कि सुशील मोदी को नई जिम्मेदारी देते हुए उपमुख्यमंत्री पद पर किसी दूसरे नेता को बैठाया जा सकता है. इधर, जेडीयू की बात करें तो इसके आठ मंत्री चुनाव हार गए हैं इसलिए पार्टी को नए नामों पर विचार करना होगा.
एक तरफ जहां एनडीए में सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज है तो दूसरी तरफ विपक्ष अभी भी नीतीश पर मुख्यमंत्री पद से दूर रहने का दबाव बना रहा है. आरजेडी का कहना है कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है इसलिए नीतीश कुमार को जनादेश का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Bihar Election: आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- चुनाव में हार से नहीं, 'हरवा' देने से हैं गुस्सा
बिहार: नीतीश कुमार ने गर्वनर को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनाने की कवायद शुरु