(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नीतीश को झटका देने की तैयारी! JDU के कई नेताओं का BJP के संपर्क में होने का दावा, इनमें मंत्रियों के भी नाम
JDU Leaders in Touch With BJP: बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने इसको लेकर ट्वीट किया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है.
पटना: बिहार में क्या नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को झटका देने की तैयारी हो रही है? शनिवार को ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने एक बयान दिया कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) एनडीए (NDA) के संपर्क में हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने भी ट्वीट कर कहा है कि जेडीयू के कई लोग बीजेपी के संपर्क में हैं. इनमें मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.
शनिवार को निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा- "जेडीयू के कई लोग बीजेपी के भी संपर्क में, कई फिलहाल मंत्री हैं. एनडीए सरकार में जेडीयू कोटे के कई मंत्री महागठबंधन की नई सरकार में पुनः मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर सशंकित थे. ऐसे ही दो लोग बीजेपी से संपर्क साधकर, आगे की अपनी राजनीति बीजेपी के साथ करने का संकल्प ले रहे थे."
उपेंद्र कुशवाहा सहित दो मंत्रीपद के नए दावेदारों या उम्मीदवारों की छुट्टी हो गई। या फिर यूँ कहें कि जुगत भिड़ाकर छुट्टी करवा दी गई।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) November 12, 2022
फिलहाल भाजपा में आने के इच्छुक दोनों महानुभाव बतौर मंत्री महागठबंधन सरकार में शामिल है। लेकिन बाद के लिए उन्होंने चैनल ओपन कर रखा है। (2/2)
आगे निखिल आनंद ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सहित दो मंत्रीपद के नए दावेदारों या उम्मीदवारों की छुट्टी हो गई. या फिर यूं कहें कि जुगत भिड़ाकर छुट्टी करवा दी गई. फिलहाल बीजेपी में आने के इच्छुक दोनों महानुभाव बतौर मंत्री महागठबंधन सरकार में शामिल हैं, लेकिन बाद के लिए उन्होंने चैनल ओपन कर रखा है.
आज ही रालोजपा ने भी किया है दावा
बता दें कि आज शनिवार को ही बयान जारी कर रालोजपा (RLJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के साथ नीतीश कुमार जल्द ही धोखा पार्ट 3 को अंजाम देंगे जो पूरी तरह से सच साबित होगा. कहा कि जल्द ही बिहार के महागठबंधन में बड़ी टूट होगी. उपेंद्र कुशवाहा सहित महागठबंधन में शामिल और एक बड़े नेता अपनी पार्टी के साथ एनडीए में विधिवत शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लालू की पार्टी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के कारण हार गई गोपालगंज सीट? RJD विधायक का बड़ा बयान