पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज सोमवार (18 दिसंबर) को दिल्ली रवाना होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को देखते हुए मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की बैठक होनी है. इसी बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार जाएंगे. सोमवार की साम वो दिल्ली के लिए पटना से रवाना होंगे. विपक्षी दलों की यह चौथी बैठक है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही विपक्षी दलों की जुटान हो रहा है. पहली बैठक पटना में उनकी ही पहल के बाद हुई थी. आज सोमवार को नीतीश कुमार जनता दरबार में भी लोगों की समस्या सुनेंगे. इसके बाद दिल्ली का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पहले से दिल्ली में हैं. इसके अलावा खबर है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमाई हुई है.


अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिया बड़ा बयान


उधर इस बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को अखिलेश सिंह ने कहा कि 19 दिसंबर को होने वाली बैठक में लालू यादव भी जाएंगे. करीब 25-26 दलों के लोग रहेंगे. एक सवाल पर कि नीतीश कुमार को उनके नेताओं ने सर्व गुण संपन्न बताया है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है कि इसकी परीक्षा कहां होती है और कहां से नंबर मिला. नीतीश कुमार के बड़े लीडर होने में किसे दिक्कत है? अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह सब मीटिंग में तय की जाती है. कौन लीडर बनेगा कौन नहीं बनेगा ये हम लोगों के स्तर पर नहीं होता है.


बीजेपी न कहा- नीतीश कुमार कन्वेयर बेल्ट 


उधर बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने इस बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि विधानसभा के चुनाव में तीन प्रदेशों में इंडी गठबंधन का हाल क्या हुआ? यह घमंडिया गठबंधन है. नीतीश कुमार एक साल से कन्वीनर नहीं बने लेकिन कन्वेयर बेल्ट बनकर रह गए हैं जिस पर सामान ढोया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Daroga Bharti: मधुबनी में दारोगा भर्ती परीक्षा में चूक, महिला परीक्षार्थी ने पति को प्रश्न पत्र भेजकर मंगवाया जवाब