Bihar Politics: 'JDU में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे नीतीश', नागालैंड तक कैसे पहुंची आग? सुशील मोदी ने बताया
Sushil Kumar Modi News: नागालैंड में जेडीयू को एक सीट पर जीत मिली थी. जीतने वाले ने बिना शर्त बीजेपी को समर्थन दे दिया. इसके बाद सुशील कुमार मोदी का बयान आया है.
![Bihar Politics: 'JDU में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे नीतीश', नागालैंड तक कैसे पहुंची आग? सुशील मोदी ने बताया Nitish Kumar will not be able to stop the rebellion in JDU Sushil Kumar Modi on Nagaland Election 2023 Results Bihar Politics: 'JDU में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे नीतीश', नागालैंड तक कैसे पहुंची आग? सुशील मोदी ने बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/1271ea9e7d6262ab5189fb71d12b29291678416151444169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नागालैंड में जेडीयू के एकमात्र विधायक और पार्टी की राज्य इकाई के बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा का स्वागत किया है. सुशील मोदी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपनी पार्टी में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे. सुशील कुमार मोदी ने यह भी बताया कि आखिर आग नागालैंड तक कैसे पहुंची.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में पहले उपेंद्र कुशवाहा और फिर पूर्व सांसद मीना सिंह ने तेजस्वी प्रसाद यादव को उत्तराधिकारी घोषित करने और कांग्रेस से समझौता करने के विरुद्ध जेडीयू से इस्तीफा दिया. यह आग नागालैंड तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि जेडीयू ने नागालैंड विधानसभा की आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी सिर्फ एक सीट जीत पाई. कहा कि जिस सीट पर जीत मिली उसने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे दिया.
जेडीयू ने किए करोड़ों रुपये खर्च
नागालैंड चुनाव को लेकर जेडीयू पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे. सभा करने के लिए सीएम नीतीश कुमार नागालैंड भी गए थे, लेकिन पार्टी केवल एक सीट जीत पाई. कहा कि हताश जेडीयू ने भले ही अपनी नागालैंड इकाई को भंग कर विधायक को दल से निकाल दिया, लेकिन इससे पार्टी में विद्रोह को दबाया नहीं जा सकेगा.
'नहीं मिल सकता राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा'
सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि नगालैंड चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी जेडीयू का वोट प्रतिशत घट गया. पार्टी राष्ट्रीय दल का दर्जा नहीं प्राप्त कर सकती. उन्होंने कहा कि जो पार्टी राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर अपना अस्तित्व नहीं बचा सकती, उसके नेता राष्ट्रीय राजनीति में विपक्ष को एक कर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Inside Story: नागालैंड प्रकरण से सच साबित हो रही उपेंद्र कुशवाहा की बात! 'फेल' हुए ललन सिंह, CM नीतीश लेंगे फैसला?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)