पटना: पूर्वी चंपारण से सीएम नीतीश की समाधान यात्रा शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से ये यात्रा अहम है. यात्रा के दौरान मिशन दिल्ली के लिए जनता का मूड जानेंगे. नीतीश खुलकर खुद को विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट तो नहीं कर रहे,लेकिन उनकी नजर अब राष्ट्रीय राजनीति पर है. वो केंद्र की सियासत में अपनी ताकतवर मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं. विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. वैसे कहीं न कहीं पीएम की कुर्सी पर उनकी नजर है. जनता के मूड को समझना उनके इस यात्रा का हिडेन एजेंडा है. इधर उनकी यात्रा का आरजेडी सपोर्ट कर रही. बीजेपी शिवानंद तिवारी के बयान पर तंज कस रही है. शिवानंद ने नीतीश से यात्रा को स्थगित करने की आग्रह की थी.


नीतीश की यात्रा शुरू


नीतीश का हालांकि कहना है कि यात्रा में वह सरकारी कामकाज का जायजा लेंगे. विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे. इस यात्रा के बीच सीएम नीतीश कुमार की कोई जनसभा होगी. समाधान यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा. इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा. वैसे इन दिनों महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्व कृषि मंत्री एवं आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश महागठबंधन के साथ जब आए थे तो डील हुआ था की दो महीने सीएम रहेंगे. अब तक पांच महीना हो गया, लेकिन वो कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं. शिखंडी हैं. विशेष राज्य के दर्जे की भीख मांगते रहते हैं. दूसरी तरफ 250 करोड़ का जेट विमान खरीद रहे हैं. 


शिवानंद तिवारी ने यात्रा स्थगित करने की कही है बात


बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि सुधाकर पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन अब तक सुधाकर सिंह पर कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए जेडीयू की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसी बीच आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि नीतीश को अपनी समाधान यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए. मैं उनका पुराना सहयोगी हूं इसलिए यह कह रहा हूं. यह मेरी निजी राय है. कड़ाके की ठंड में इस तरह की यात्रा नहीं करनी चाहिए. शिवानंद के बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है और एक बार फिर से महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 


बीजेपी कर रही विरोध


बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने शिवानंद के बयान पर कहा कि शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी हैं. शिवानंद की मांग को नीतीश कुमार को मान लेनी चाहिए. इस ठंड में यात्रा रोक देना चाहिए. अगर उनकी तबीयत बिगड़ गई तो ये बिहार के लिए ठीक नहीं होगा. तंज कसते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा में नीतीश के साथ जो अधिकारी रहेंगे वो भी अगर ठंड में बीमार पड़ जाएंगे तो उनके परिवारों को दिक्कत हो जाएगी. ठंड से गरीब जनता को बचाने के लिए नीतीश कुछ नहीं कर रहे हैं. अपनी यात्रा में जनता को बुलाकर वह उनकी जान ले लेंगे इसलिए यात्रा को स्थगित कर देना चाहिए.


आरजेडी कर रही यात्रा को सपोर्ट


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शिवानंद के बयान पर कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान जनता की समस्याओं को सुनेंगे. देखेंगे की सरकारी योजनाएं जमीन पर कितना सफल है. उनको यह यात्रा जारी रखनी चाहिए. शिवानंद तिवारी का जो बयान है वह उनकी निजी राय है. पार्टी का बयान नहीं है. बता दें राजद शिवानंद तिवारी के बयान से पल्ला झाड़ रही है. शिवानंद के बयान पर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि शिवानंद तिवारी नीतीश के पुराने सहयोगी हैं. उनके बयान का हम स्वागत करते हैं. यह उनकी निजी राय है, लेकिन उनसे हम कहना चाहते हैं कि जनता ही नीतीश कुमार के लिए परिवार है और जनता की सेवा करना उनका जुनून है. ठंडी हो या गर्मी नीतीश हर साल यात्रा पर निकलते हैं. इस बार भी जनता से मिलेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उसको दूर करेंगे.


यह भी पढ़ें- Watch: बिहार में एक लाख लोगों का फरवरी में इस बीमारी का होगा फ्री में ऑपरेशन, जानें तेजस्वी का ये बड़ा एलान