गोपालगंज: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के ही तर्ज पर बिहार में भी अब अतिक्रमणकारियों के घरों पर बुलडोजर चलने लगा है. मंगलवार को प्रदेश के गोपालगंज जिले में कार्रवाई की गई. यूपी से सटे जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुर्कपट्टी, भगवत परसा और कल्याणी गांव में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर घर बनाने वालों के विरूद्ध बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई.
बड़ी संख्या में पुलिस बल थी मौजूद
उक्त कार्रवाई मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में की गई. मालूम हो कि फुलवरिया राज्य के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav) का पैतृक गांव है. दरअसल, लोक सूचना शिकायत निवारण कार्यालय, हथुआ से अतिक्रमण खाली कराने का आदेश जारी हुआ था, जिसके बाद फुलवरिया प्रखंड के सीओ श्यामसुंदर राय के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के दो गावों में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला.
नोटिस भेजने के बाद की कार्रवाई
सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की करवाई में बीडीओ अजीत कुमार रोशन, थानाध्यक्ष अशोक कुमार और सीआई आफताब अहमद आदि शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि भागवत परसा और कल्याणी गांव में नारायण महतो द्वारा सरकारी जमीन पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था. इसके अलावा तुर्कपट्टी गांव में भी कुछ लोगों द्वारा पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था. ऐसे में पहले उन्हें नोटिस भेजा गया, उसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.
मंत्री पहले ही दे दी है चेतावनी
उक्त कार्रवाई के संबंध में डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सरकारी जमीन जैसे मठ-मंदिरों पर किए गए अतिक्रमण की सूची तैयार कर ली गई है. जल्द ही सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. दरअसल, बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने हाल ही में अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसमें किसी की पैरवी नहीं चलेगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार मानवाधिकार आयोग पहुंची CP Gupta के निलंबन की मांग, महिलाओं के साथ बैक-टू-बैक की थी बदतमीजी