दुमका: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत अन्य पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया है. ऐसे में उन सभी राज्यों की स्थानीय पार्टियों के साथ ही बिहार की भी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के बाबत तैयारी शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाली जेडीयू ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में पार्टी कितने सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.


पश्चिम बंगाल में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू


झारखंड के दुमका जिले में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रमंडलीय सम्मेलन करने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने एबीपी न्यूज से कहा कि पार्टी बंगाल चुनाव में अपने 70 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी. पार्टी इस बाबत तैयारी भी कर रही है. अगर बीजेपी से गठबंधन हुआ तो ठीक वरना जेडीयू बंगाल में अकेले सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


मन मिलने की वजह से गठबंधन


प्रवीण सिंह ने कहा कि जेडीयू एक अलग पार्टी है. केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन है, लेकिन अन्य राज्यों में वह स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी से मन मिल रहा है, तब तक गठबंधन है. जिस दिन मन नहीं मिलेगा, उस दिन गठबंधन टूट जाएगा. ऐसे में हम राज्यों में संगठन बनाकर पार्टी का विस्तार कर रहे हैं, ताकि जब हमें जरूरत पड़े तो हम अकेले भी चल सकें.


अरुणाचल प्रकरण पर कही ये बात


इधर, अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो सभी विधायक कांग्रेस से आये थे और कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे. वहां दलबदल होता रहता है. नार्थ ईस्ट का इतिहास रहा है कि वहां कोई ऑडिट नहीं होता. ना सरकार के फंड का और ना ही राजनीतिक दलों के फंडों का.


झारखंड में पार्टी को मजबूत रूप से स्थापित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां पार्टी के नीचे का बेस ही कमजोर है. उसी बेस को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है.


यह भी पढ़ें -


LJP की बैठक के दौरान भावुक हुए चिराग पासवान, दिवंगत पिता को लेकर दिया बड़ा बयान



बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के अवसर पर लेंगे कोरोना वैक्सीन