दरभंगा: बिहार में अफसरों की मनमानी से आम जनता ही नहीं बल्कि नीतीश सरकार के मंत्री भी परेशान हैं. रविवार की देर शाम अपने गृह जिला दरभंगा पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी का दर्द कार्यकर्ताओं के सामने छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि दरभंगा के एसएसपी उनकी बात नहीं सुनते हैं. दरअसल, मदन सहनी रविवार को दरभंगा पहुंचे, जहां वे कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए.
आपराधिक घटनाओं पर ध्यान देने की अपील की
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में लगातार हो रही हत्याओं और आपराधिक घटनाओं पर मंत्री जी से ध्यान देने की अपील की. इस पर उन्होंने कहा कि दरभंगा एसएसपी उनकी बातें नहीं सुनते हैं. जिले में लगातार व्यवसायियों और आम लोगों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन दरभंगा पुलिस शिथिल है, वो इसे रोक नहीं पा रही है.
उन्होंने कहा कि अपराधियों के बारे में सूचना देने के बाद भी जिला पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. उनकी मानें तो पहले भी उन्होंने जब लोगों से मिले सुराग की जानकारी देते हुए एसएसपी से अपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील की थी, तो एसएसपी ने उससे साफ मना कर दिया था.
न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे कार्याकर्ता
बता दें कि जिले में बीते दिनों लूटपाट का विरोध करने पर फल व्यवसायी दीपू कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. कार्यकर्ता इसी मामले में मंत्री जी से न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे, जिसके जवाब में मंत्री जी ने अपनी बेबसी जाहिर कर दी.
वहीं, आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने पर मदन सहनी ने कहा कि नेता पार्टी में आते और जाते रहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा वापस जेडीयू में आए हैं, तो इससे जेडीयू और मजबूत होगी. उन्होंने इसे अवसरवाद की राजनीति मनाने से इनकार करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए ये कोई नई बात नहीं है. वे पहले भी जेडीयू में आ चुके चुके हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष के नेताओं को लगाई फटकार, कहा- 'कतई ना दें डायरेक्शन'
बिहार में बेटी महोत्सव पर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन, BJP विधायक ने जमकर लगाए ठुमके