एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल पर नीतीश कुमार बोले- जनता मालिक है, वह तय करे, किसे देना है मौका
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के ओपिनियन पोल पर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस ओपिनियन पोल में बिहार में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.
![एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल पर नीतीश कुमार बोले- जनता मालिक है, वह तय करे, किसे देना है मौका Nitish Kumar's response to the opinion poll of ABP News and C Voter ann एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल पर नीतीश कुमार बोले- जनता मालिक है, वह तय करे, किसे देना है मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/17042138/Nitish-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को हो गया है. कोरोना संकट काल में राज्य में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग की तरफ़ से किया गया. ग़ौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.
राज्य में 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के एलान का स्वागत करते हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोगों की अलग-अलग मांग थी, फैसला चुनाव आयोग को लेना था. 3 फेज़ का चुनाव तय हुआ है, दशहरा और दीपावली के बीच चुनाव और परिणाम आ जाएगा.
जनता मालिक है: नीतीश कुमार
एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल पर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. ग़ौरतलब है कि सी वोटर के साथ किए गए सर्वे में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. एनडीए की तरफ़ से एक बार फिर सीएम पद के उम्मीदवार बनाए गए नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो हमेशा कहते हैं जनता मालिक है और उनको तय करना है वो किसको मौका देंगे. जनता ने पहले मौका दिया है, अगर फिर मौका देंगे तो हमलोग काम करेंगे.
चिराग़ पर दो टूक, बीजेपी को देखना है!
नीतीश ने कहा, 'पासवान जी से अच्छे संबंध रहे हैं, जो भी देखना है वो बीजेपी को देखना है. बहुत कम समय है तय करने के लिए और जो भी होगा वो बातचीत के जरिए ही होगा. जीतन राम मांझी वापस हो गए हैं. ऐसे में जो भी देखना है वो बीजेपी को देखना है.' ग़ौरतलब है कि एलजेपी लंबे वक्त से नाराज़ चल रही है और सीटों को लेकर खींचतान जारी है.
आरजेडी पर कहा कुछ लोगों के लिए पत्नी, बेटा ही परिवार होता है!
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुआ कहा कि, ''कुछ लोग रोजगार की बात करते हैं, हंसी आती है, उन लोगों ने क्या रोजगार दिया है. पहले तो लोग अंधेरा होने के बाद नहीं निकलते थे और बिजली की क्या स्थिति थी. जनता मालिक है और मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है और न ही मेरी कोई ख्वाहिश है. मेरे लिए पूरा बिहार परिवार है और कुछ लोगों के लिए सिर्फ पत्नी, बेटा ही परिवार होता है.''
योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि हमने विकास किया और आगे भी करेंगे!
नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो बिहार की जनता ही तय करेगी कि अगली सरकार किसकी बनेगी. अगर जनता का भरोसा मिला तो अगले कार्यकाल में हम बचे हुए काम भी पूरा करेंगे. जनता ने हर बार हमें काम का क्रेडिट दिया. अब जनता को तय करना है कि वह किसे चुनौती है. जनता अगर हमें मौका देगी तो हम काम करते रहेंगे. हमने बड़े पैमाने पर विकास का काम किया है.
सीएम नीतीश ने कहा कि सात निश्चय के तहत कोई भी काम पेंडिंग नहीं है, छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना चलाई, हर घर नल जल पहुंचाया गया, हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया यानी हमने बड़े पैमाने पर विकास का काम किया और कई योजनाओं को हमने स्वीकृति दी है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव: 243 सीटों के 1.06 लाख केंद्रों पर 7.29 करोड़ लोग डालेंगे वोट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)