नीतीश कुमार का लालू यादव पर तंज, कहा- कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए पूरा बिहार
नीतीश कुमार ने कहा, 1990 से मौका मिला 2005 तक, कुछ नहीं किए. अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के भ्रम फैला रहे हैं.
![नीतीश कुमार का लालू यादव पर तंज, कहा- कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए पूरा बिहार Nitish Kumar's taunt on Lalu Yadav, said- Son-daughter family for some people, whole Bihar for us नीतीश कुमार का लालू यादव पर तंज, कहा- कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए पूरा बिहार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/11224948/nitishkumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिना किसी का नाम लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद पर इशारों ही इशारों में परिवारवाद को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रूप से पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई अन्य विभागों की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ''लोगों ने हमें मौका दिया है सेवा करने का. हम सेवा करते हैं, सेवा ही हमारा धर्म है.'' उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''बिहार आगे बढ़ रहा है, बिहार विकास कर रहा है और बिहार विकसित राज्य बनेगा, ये हमारा संकल्प है.''
बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है- नीतीश
सीएम ने कहा कि ''न्याय के साथ विकास करने का हम प्रयास कर रहे हैं, जो हाशिए पर थे, उनको आगे लाने का काम किया है. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है.''
नीतीश ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में राजद शासनकाल की तरफ इशारा करते हुए कहा, 1990 से मौका मिला 2005 तक, कुछ नहीं किए. अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के भ्रम फैला रहे हैं. कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी ही परिवार है. हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है. नीतीश ने कहा कि पार्टी के अंदर भी जो हैं, उसको भी इज्जत नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने पूछे ये सवाल
यूपी: 300 रुपये के लिए हुई शख्स की हत्या, नशे में चूर थे सभी आरोपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)