RJD Dawat-e-Iftar in Bihar: बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार को आरजेडी (RJD) के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास से पैदल ही 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहले से ही पूर्व मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) समेत अन्य नेता खड़े थे, जो उन्हें अपने साथ अंदर ले गए.
तेजस्वी ने सीएम को भेजा था न्योता
बता दें कि पांच साल बाद आरजेडी की ओर से इस बार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सहित कई पार्टियों के नेता को न्योता भेजा गया था. ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इधर, मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. कयासों का दौर निकल पड़ा है. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं मुख्यमंत्री फिर से लालू के साथ तो नहीं आने वाले.
कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं नीतीश
इस कयास को इसलिए भी और ज्यादा हवा मिल रही है क्योंकि आज ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत मिली है. माना जा रहा है कि नीतीश जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. गौरतलब है कि तेजस्वी के नेतृत्व में पटना स्थित राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. शाम 6:17 बजे से दावत-ए-इफ्तार शुरू हो गया है. बिहार के सभी जिलों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. तेजस्वी ने सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश की थी कि वे दावत में शिरकत करें.
यह भी पढ़ें -