बिहार: नीतीश कुमार ने शराबबंदी वाले चिराग पासवान के बयान को लेकर उन्हें बच्चा कह दिया है. नीतीश कुमार ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि शराबबंदी को लेकर कुछ लोग मुझसे चिढ़ते हैं. ऐसे बयानों से किसी बच्चे को पब्लिसिटी मिल रही है तो क्या बुराई है. नीतीश ने चिराग पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे खिलाफ बोलने से कोई आगे बढ़ता है तो अच्छी बात है.
दरअसल, एनडीए से अलग चुनाव लड़ रहें चिराग पासवान ने कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की वजह से बिहार के बेरोजगारों को शराब तस्कर बनाया जा रहा है. चिराग ने ट्वीट करते हुए सीधा नीतीश कुमार पर वार किया और कहा कि नीतीश और उनके मंत्री अच्छे से जानते है कि बिहारियों को शराब तस्कर बनाया जा रहा है.
बिहारीयों को बनाया जा रहा तस्कर- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ''शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार कि माताएं-बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है.''
आपको बता दें, बिहार में 27 अक्टूबर से चुनाव शुरू होने जा रहे है. जिसको लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने खड़ा दिख रहा है. वहीं एबीपी न्यूज सी वोटर ओपनियन पोल के मुताबिक बिहार नें नीतीश एक बार फिर मुख्यमंत्री बनते दिख रहें है. सर्वे के अनुसार नीतीश+ के खाते में 135-159 सीट, लालू+ को 77-98 सीट और एलजेपी को 1-5 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें.